इंदौर : टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन द्वारा जीएसटी ऑफिसर्स हेतु सेमिनार का आयोजन गुरुवार, 10 अगस्त को सीए भवन इंदौर पर किया जा रहा है।
टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि जीएसटी कानून में पिछले कुछ समय में काफी अमेंडमेंट्स हुए हैं। इन अमेंडमेंटस को लेकर टीपीए द्वारा स्टेट जीएसटी ऑफिसर्स के लिए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसे टीपीए के सीए कृष्ण गर्ग एवं सीए सुनील पी जैन द्वारा सम्बोधित किया जाएगा।
टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के मानद सचिव सीए अभय शर्मा ने बताया कि इस सेमिनार के मुख्य अतिथि एसजीएसटी कमिश्नर लोकेश जाटव एवं विशेष अतिथि अतिरिक्त आयुक्त मुख्यालय श्रीमती रजनी सिंह रहेंगीl सेमिनार में पूरे मध्यप्रदेश के स्टेट जीएसटी ऑफिसर्स शामिल होंगे।