इंदौर : बेसिक ड्रग डीलर एसोसिएशन के महासचिव व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश वार्ताकार जेपी मूलचंदानी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन जी को पत्र लिखकर
कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए जीएसटी की तारीख को आगे बढाने और टैक्स में छूट देने की मांग की है।
जेपी मूलचंदानी ने बताया कि कोरोना संक्रमण जिस तेजी से बढ़ रहा है, उसने मानव स्वास्थ्य के साथ आर्थिक गतिविधियों पर भी विपरीत असर डाला है। देश और प्रदेश के कई शहरों में लॉकडाउन के चलते कारोबारी गतिविधियां ठप हो गई हैं। ऐसे में जीएसटी की तारीखों में बदलाव वक्त की जरूरत है। इसी के साथ कारोबार ठप होने से व्यापारियों की आय भी प्रभावित हुई है। इसके चलते उन्होंने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर वर्तमान हालात की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया है। वित्तमंत्री से आग्रह किया है कि वे जीएसटी की तारीख में बदलाव के साथ करों में भी छूट का ऐलान करें ताकि कारोबारी जगत को कुछ हद तक राहत मिल सके।
जीएसटी की तारीख में बदलाव के साथ टैक्स में छूट दे केंद्र सरकार, मूलचंदानी ने वित्तमंत्री को लिखा पत्र
Last Updated: April 11, 2021 " 07:06 pm"
Facebook Comments