शहर का ट्रैफिक सुधरे यह हम सबकी जिम्मेदारी : रणजीत सिंह

  
Last Updated:  December 11, 2023 " 09:23 pm"

इन्दौर : ‘जो व्यक्ति ग़लत होता है, उसे अमीर-ग़रीब के नजरिए से देखना गलत है। सड़क पर जो ग़लत ढंग से गाड़ी खड़ी कर रहा है वो और जो सड़क घेरकर ठेला खड़ा कर रहा है, दोनों ग़लत हैं। कार्रवाई दोनों पर होती है तो ये कहना गलत है की ठेलेवाला गरीब है। ट्रैफ़िक सुधार करने में हम सब अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ।’ यह बात ख़बर हलचल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में प्रधान आरक्षक व सुपर कॉप रंजीत सिंह ने कही।

सर्वप्रथम अतिथि स्वागत नितेश गुप्ता व भूपेंद्र विकल ने किया। स्वागत उद्बोधन ख़बर हलचल के सम्पादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने दिया। इसके बाद वृन्दाविहान बहुउद्देश्यीय संस्था से डॉ. नीना जोशी, जयसिंह रघुवंशी, अनवरत थिएटर समूह, आकाश सेन, सन्नी व हर्ष जैन का लोकतंत्र के प्रहरी के बतौर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन कवि पारस बिरला ने किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र कोपरगांवकर, मुकेश तिवारी, अभिषेक स्वामी, लव जोशी आदि मौजूद रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *