जीवनरक्षक दवाइयों की कालाबाजारी करनेवालों को मिले उम्रकैद, मंजूर बेग ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

  
Last Updated:  May 21, 2021 " 08:42 pm"

इंदौर : सर्वधर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बेग ने महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है। पत्र के जरिए उन्होंने मांग की है कि रेमडेसीवीर और अन्य जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वालों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर उन्हें उम्रकैद की सजा से दण्डित किया जाए।
मंजूर बेग ने पत्र में लिखा है कि कोरोना की भीषण लहर में लाखों लोग काल के गाल में समा गए हैं। परिजन अपनों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन व अन्य दवाओं के लिए परेशान होते हुए ब्लैक मार्केट से ऊँची कीमतों में खरीदने को मजबूर थे। आपदा को अवसर बना कर लोगों की जिंदगी से खेलने वाले, नकली दवा बनाकर बेचने वालों को कड़ी सब्जा मिलनी चाहिए। फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चला कर ऐसे मानवता के अपराधियों आजीवन कारावास से दण्डित किए जाने से उन परिजनों को न्याय मिलेगा, जिन्होनें अपनों को खोया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *