इंदौर : जुआ खेलने वाले 07 आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्रवाई में पकड़े गए। आरोपियों के कब्जे से रूपए 51,520/– नकद एवं ताश पत्ते बरामद किए गए। मुखबिर की सूचना पर बाणगंगा क्षेत्र के सेक्टर सी नर्वेल से इन जुआरियों को पकड़ा गया।पकड़े गए आरोपियों के नाम (1).महेंद्र उर्फ धर्मेंद्र तोमर,बाणगंगा इंदौर, (2).विनोद उर्फ विजय निवासी कुशवाह नगर इंदौर (3).गोपाल ठाकुर, चंदन नगर इंदौर (4).राजेश चंदेले,साउथ गडराखेड़ी इंदौर, (5).अरुण पालीवाल, वृंदावन कॉलोनी इंदौर, (6).राहुल यादव, संयोगितागंज,इंदौर और (7).कपिल खंडेलवाल, कुशवाह नगर, इंदौर होना बताए गए।थाना बाणगंगा में आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गई।
Facebook Comments