इंदौर : जूनी इन्दौर थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश बाबा उर्फ अली शाह को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (N.S.A) के तहत निरूद्ध किया गया है।
इस कुख्यात बदमाश के विरुद्ध (09) से अधिक प्रकरण विभिन्न धाराओं के तहत पंजीबद्ध हैं।
आरोपी को गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल इंदौर में भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक कुख्यात बदमाश बाबा उर्फ अली शाह पिता चांद खां उम्र 24 साल 9/2 पागनिसपागा मिल्लत नगर का रहने वाला है। उसके विरूद्ध छेडछाड,झगड़ा, मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी, जान से मारने की धमकी देने आदि, जैसे 09 से अधिक आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई थी, फिर भी उसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से उसके विरूद्ध रासुका की कार्रवाई हेतु प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल इंदौर में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया। आदेश के परिपालन में आरोपी बाबा उर्फ अलीशाह को गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल इंदौर मे निरुद्ध किया गया।
जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाश रासुका में निरुद्ध
Last Updated: February 18, 2021 " 02:48 pm"
Facebook Comments