इंदौर : जैन समाज के हंसदास मठ में आयोजित निःशुल्क रास रंग गरबा उत्सव में शनिवार को अतिथि के रूप में मंत्री कैलाश विजवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और दिगंबर जैन समाज इंदौर के अध्यक्ष भरत मोदी शामिल हुए। मंत्री विजयवर्गीय जी ने इस अवसर पर गरबा गायन करते हुए प्रतिभागियों में उत्साह की लहर पैदा कर दी। गरबा गीतों पर तालमेल के साथ प्रतिभागियों का गरबा करना देखते ही बन रहा था। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी इस दौरान आयोजक संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ गरबा किया। अतिथियों का स्वागत आयोजक पंडित योगेन्द्र महंत- राहुल सेठी के साथ संजय पाटोदी, अध्यक्ष सोनम जैन, महासचिव प्रभा जैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया । बता दें कि रास रंग गरबा महोत्सव का आयोजन सकल दिगंबर समाज युवा वेलफेयर सोसायटी और दिगंबर जैन सोशल ग्रुप एकता के संयुक्त बैनर तले किया जा रहा है।
जैन समाज के गरबा उत्सव रास रंग में मंत्री विजयवर्गीय ने गरबा गीत गाकर बांधा समां
Last Updated: October 6, 2024 " 10:08 pm"
Facebook Comments