इंदौर : ऑनलाइन जाँब के नाम पर ठगी करने वाले पंजाब के शातिर ठग गिरोह के 02 आरोपी,क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में आए हैं। आरोपियों ने shine.com पर Easyway publication कम्पनी के माध्यम से विज्ञापन का कांटेक्ट नंबर देकर फरियादी से संपर्क किया था। फरियादी को घर बैठे ऑनलाइन डाटा एंट्री वर्क के नाम से झांसे में लेकर आरोपियों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने फरियादी महेश राठौर को रजिस्ट्रेशन, वर्क एक्युरेसी सॉफ्टवेयर खरीदने एवं अपडेट कराने, GST, लाइसेंस, सैलरी क्रेडिट, बैंक ट्रांजेक्शन फीस आदि के नाम से करीब 5 लाख 48 हजार रुपए की ठगी की थी।
पकड़े गए आरोपियों के नाम (1). पुनीत यादव पता – मुल्लापुर गरीबदास, जिला मोहाली,पंजाब और (2).इंदर सेन पता – बहलोलपुर शिव सिटी, मोहाली, पंजाब होना बताए गए हैं। दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच टीम द्वारा गिरफ्तार करके विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।