बैठक में दिए निर्देशों का सख्ती से पालन करे – महापौर
बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर वसूली सहायक को शोकाज नोटिस जारी।
इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा क्षेत्रीय पार्षदों और जनप्रतिनिधियों के साथ जोन 03 व 12 के जोनल कार्यालय में जोन के कामकाज की विभागवार समीक्षा की गई। बैठक में विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड, आकाश विजयवर्गीय, निगम सभापति मुन्नालाल यादव, अपर आयुक्त भाव्या मित्तल, वीरभद्र शर्मा, पार्षद कंचन गिदवानी, गजानंद गावडे, सुरेश टाकलकर,अनवर कादरी, रूपाली पेंढारकर, भावना चौधरी, रूपा पाण्डे, कमलेश कालरा,जोनल अधिकारी बसंत गोगडे, पीएस कुशवाह, जोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, उपायुक्त प्रतापसिंह सोलंकी, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, दिलीपसिंह चौहान, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, राकेश अखण्ड, संजीव श्रीवास्तव, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, जोन इंचार्ज व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जोन क्रमांक 03 व 12 की विभागवार समीक्षा के दौरान जोन के अंतर्गत आने वाले विभाग स्वास्थ्य, राजस्व, विद्युत, शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ, उद्यान, नर्मदा जल प्रदाय, जलयंत्रालय, शाला प्रकोष्ठ, जनकार्य व अन्य विभागों के विभागीय अधिकारियों से कार्य क्षेत्र के संबंध में आवश्यक जानकारी लेते हुए विभागीय कार्यो की समीक्षा की । बैठक में जोनल कार्यालय पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों के नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर, कार्य क्षेत्र आदि की जानकारी आवश्यक रूप से क्षेत्रीय पार्षदों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इसी के साथ महापौर द्वारा जोन स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों, आवेदनों की जानकारी लेने के साथ ही प्रतिदिन जोन स्तर पर अधिकारियों – कर्मचारियो द्वारा क्यां-क्यां कार्य किया गया, कितनी समस्याओं का निराकरण किया गया, कर्मचारियों की उपस्थिति आदि की जानकारी भी प्रतिदिन निगम मुख्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
निर्देशों का पालन नहीं होने पर होगी कार्रवाई।
महापौर श्री भार्गव ने कहा कि बैठक के दौरान जोन के विभागीय अधिकारियों को कार्य से संबंधित जो भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उनका सख्ती से पालन करते हुए भविष्य में मेरे द्वारा जोन कार्यालय में विजिट के दौरान दिए गए निर्देशों का अनु पालन नहीं पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान महापौर भार्गव ने जोन के कार्य क्षेत्र के साथ ही वार्ड क्रमांक 56, 57, 58 व 59, 61, 62, 65, 66 के क्षे़त्रफल के साथ ही अन्य आवश्यक जानकारी विभागीय अधिकारियो से ली। निगम के विभिन्न विभागों के माध्यम से आगामी 6 माह में कौन-कौन से कार्य पूर्ण होने वाले हैं, इसकी जानकारी क्षेत्रीय पार्षद को दे, ताकि पार्षदों द्वारा नागरिकों को उक्त योजना की आवश्यक जानकारी दी जा सके। क्षेत्र में जल जमाव वाले क्षेत्रों की सूची जारी करने और उक्त सूची के आधार पर वर्षाकाल की समाप्ति के पश्चात जल निकासी के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
महापौर भार्गव द्वारा जोनल कार्यालय की समीक्षा बैठक के दौरान विद्युत दरोगा व उद्यान दरोगा से कहा गया कि इंदौर 311 मोबाइल एप और सीएम हेल्प लाइन पर प्राप्त शिकायतों का ही निराकरण ना करे, अपने क्षेत्र का लगातार भ्रमण करे और मॉनिटरिंग करे, किसी भी प्रकार की समस्या का समय सीमा में जो निराकरण हो सकता है उसे स्वयं निराकृत विद्युत दरोगा प्रतिदिन अपने वार्ड का शाम के समय निरीक्षण करे और रोस्टर बनाकर विद्युत संधारण कार्य कराए। जलप्रदाय की समीक्षा के दौरान महापौर भार्गव के साथ ही सभापति व विधायक ने कहा कि जलप्रदाय से संबंधित शिकायतों का प्रमुखता से निराकरण कराएं। पूर्ण क्षमता से पेयजल टंकिंया भरी जाएं ताकि सभी को पर्याप्त जल प्राप्त हो।
वसूली सहायक को शोकाज नोटिस।
महापौर, विधायक, सभापति द्वारा जोन स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व विभाग की समीक्षा भी की गई। इसके तहत जोन क्षेत्र में राजस्व वसूली का कितना लक्ष्य अपेक्षित है और कितना लक्ष्य वर्तमान में प्राप्त किया गया है, वसूली कार्य में आने वाली समस्याओ के संबंध में भी चर्चा की गई। इसी के तहत समीक्षा के दौरान राजस्व वसुली कार्य में संलग्न वसुली सहायक धीरज तिवारी के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई कि वह बिना सक्षम स्वीकृति के अनुपस्थित है, इस पर महापौर द्वारा वसूली सहायक धीरज तिवारी को बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहने पर शोकाज नोटिस जारी करने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए।
महापौर भार्गव द्वारा जोन क्षेत्र में ऐसे शासकीय स्कूल व सामुदायिक भवन जिनके पास उद्यान नही हो, ऐसे स्थानों की सूची तैयार करे, साथ ही जोन क्षेत्र में अविकसित उद्यानों की सूची तैयार करते हुए, कितने उद्यानों का विकास किया गया है,इसकी भी जानकारी तैयार करने के निर्देश दिए गए। उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान पेड कटाई व छंटाई के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर उद्यान अधिकारी चेतन पाटिल को आवंटित संसाधन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को समय सीमा में निराकरण करने तथा कार्य कब तक होगा, इसकी सूचना भी संबंधित को करने के निर्देश दिए गए। साथ ही उद्यान व विद्युत विभाग की क्षेत्रीय जोनल अधिकारी समय-समय पर समीक्षा करे। बैठक में महापौर ने कहा कि जोनल स्तरीय कार्यो का विभाजन सही तरीके से किया जाए। जोन स्तर से होने वाले कार्यो की जानकारी क्षेत्रीय पार्षद को रहे, यह भी सुनिश्चित करे।
महापौर भार्गव द्वारा जोन की विभागवार समीक्षा के दौरान शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ की समीक्षा करते हुए कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ प्राप्त हो, इसके लिए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ से संबंधित जानकारी जिनमें योजना का नाम, आवेदन पत्र की जानकारी, संलग्न दस्तावेजो की जानकारी व कार्य पूर्णता की समय सीमा आदि के बडे होर्डिग्स व फलेक्स सरल भाष में लगाने के जोनल अधिकारी को निर्देश दिए गए।