ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा करेंगे प्रेस्टिज प्रबंध संस्थान के रजत जयंती समारोह का शुभारंभ

  
Last Updated:  November 14, 2019 " 02:46 pm"

इंदौर : प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च का तीन दिवसीय सिल्वर जुबली समारोह शुक्रवार 15 नवम्बर से  संस्थान के स्कीम नम्बर 74 स्थित प्रेस्टीज विहार परिसर में प्रारम्भ होगा। देश के विभिन्न क्षेत्रों के महत्वपूर्ण व्यक्तित्व, अर्थशास्त्री, वरिष्ठ पत्रकार, आध्यात्मिक गुरु, बिज़नेस लीडर्स, कॉर्पोरेट टायकून्स  विभिन्न सामरिक, आर्थिक एवं सामाजिक विषयों पर अपने विचार रखेंगे।  इस अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को पीआईएमआर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। रजत जयंती समारोह के दौरान प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान से पिछले 25 वर्षों में प्रबंधकीय शिक्षा प्राप्त कर देश- विदेश में उच्च पदों पर कार्य कर रहे सैकड़ों एलुमनाई के महाकुम्भ का भी आयोजन किया गया है, जिसमें संस्थान के पूर्व छात्र वर्तमान छात्रों से अपने संघर्ष एवं सफलता के अनुभव साझा करेंगे। एलुमनाई समागम के दौरान प्रेस्टीज एलुमनाई चैप्टर एवं फाउंडेशन का भी गठन किया जाएगा।
प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (पी जी कैंपस) की डायरेक्टर डॉ. योगेश्वरी फाटक ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि देश के सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एवं पावन चिन्ताधारा, नई  दिल्ली के संस्थापक पवन सिन्हा होंगे। कार्यक्रम में  ज़ोरास्ट्रीयन कॉलेज, मुंबई के प्रेसिडेंट, डॉ मेहर मास्टर मूस को उनके द्वारा रिसर्च एवं ह्यूमैनिटी में उल्लेखनीय कार्यों के लिए पीआईएमआर अवार्ड फॉर ह्यूमैनिटी एंड रिसर्च से पुरस्कृत किया जाएगा। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित विजय लक्ष्मी ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज मुंबई के ग्रुप चेयरमैन  शांन्तिलाल कँवर को सामजिक बदलाव के लिए पीआई एमआर सोशल रिफॉर्मर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

अनिल बोकिल, जी चंद्रशेखर और संदीप घोष के होंगे व्याख्यान।

उदघाटन समारोह के द्वितीय सत्र में  `इंडिआज़ इकनोमिक ग्रोथ – रोड अहेड’  विषय  पर  सुप्रसिद्ध अर्थशास्त्री एवं अर्थक्रांति के संस्थापक अनिल बोकिल, वरिष्ठ पत्रकार एवं अर्थशास्त्री जी चंद्रशेखर  तथा आउटलुक पत्रिका के प्रकाशक संदीप घोष व्याख्यान देंगे।  इस अवसर पर संदीप घोष को पीआईएमआर आउटस्टैंडिंग मीडिया पर्सनालिटी के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जी चंद्रशेखर को कृषि एवं व्यापार पत्रकारिता में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए  पीआईएमआर एग्री इको जर्नलिज्म अवार्ड प्रदान किया जाएगा, वहीँ अनिल बोकिल द्वारा स्थापित अर्थक्रांति फाउंडेशन को पीआईएमआर  रेवोलुशनरी इकोनॉमिक्स मूवमेंट अवार्ड से पुरस्कृत किया जाएगा।

सईद अंसारी व अन्य विशेषज्ञों के होंगे उदबोधन।
 
सिल्वर जुबली समारोह के दूसरे दिन टेक्निकल सत्र में  `री डिजाइनिंग बिज़नेस स्ट्रेटेजीज फॉर डेवलपिंग कन्ट्रीज’  विषय  पर  न्यूज़ चैनल आजतक के एंकर एवं वरिष्ठ पत्रकार सईद अंसारी के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स अपने विचार रखेंगे। इस अवसर  पर यूपीएल लिमिटेड के वाईस प्रेजिडेंट एवं हेड फ़ूड सिक्योरिटी एग्री बिज़नेस, विजय सरदाना को पीआईएमआर इकोनॉमिक एक्सीलेंस पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, वहीँ बीवीजी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चेयरमैन, हनुमंतराव गायकवाड़ को  पीआई एमआर सोशल आंत्रप्रेन्योरशिप पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

एलुमनाई समागम के साथ चैप्टर का भी गठन होगा।

16 नवंबर को आयोजित द्वितीय सत्र में देश विदेश से आए प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान के एलुमनाई का विशाल समागम होगा  जिसमें सस्थान के पूर्व छात्र संस्थान के वर्तमान छात्रों के साथ अपने अनुभवों को साझा करेंगे।  इस अवसर पर प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु मुकुंदानंद उपस्थित छात्रों एवं अतिथियों को सम्बोधित करेंगे। संस्थान के पूर्व छात्रों के सम्मान समारोह के साथ साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के वाईस प्रेजिडेंट एचआर सुमित नियोगी को पीआई एमआर एक्सीलेंस अवार्ड इन ह्यूमन रिसोर्सेज प्रैक्टिसेज दिया जाएगा। समारोह में प्रेस्टीज एलुमनाई चैप्टर का भी गठन किया जाएगा।

वैदिक, बसु और आनंदकुमार उदबोधन देंगे।
 
प्रेस्टीज सिल्वर जुबली समारोह के अंतिम दिन 17 नवंबर को आयोजित टेक्निकल सेशन में `मिलेनियल्स एंड जनरेशन जेड – कनेक्टिंग न्यू  इंडिया’ विषय पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ वेदप्रताप वैदिक, सीइओ अफ्रीका -इंडोरामा एल्मी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष मुंद्रा, इबुलिएंट के संस्थापक एवं मैनेजिंग पार्टनर राजीव भदौरिया, सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अनुराग बसु तथा विश्व प्रसिद्द सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार अपने विचार रखेंगे। डॉ. वैदिक को पत्रकारिता में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पीआईएमआर मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। मनीष मुंद्रा को  पीआईएमआर अवार्ड फॉर सोशल इम्पैक्ट थ्रू क्रिएटिव एक्सीलेंस, राजीव भदौरिया को पीआईएमआर एक्सीलेंस इन ओर्गनइजेशनल ट्रांसफॉर्मेशन, अनुराग बसु को पीआईएमआर आउटस्टैंडिंग फिल्म डायरेक्टर अवार्ड तथा आनंद कुमार को  शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए  पीआईएमआर विद्यानंद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

‘मंथन’ में झलकेगा संस्थान के छात्रों का हुनर।

सिल्वर जुबली समारोह के दौरान प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान के छात्रों द्वारा मंथन का भी आयोजन होगा जिसके अंतर्गत संस्थान के छात्र- छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल स्पर्धाओं में अपने हुनर  का  प्रदर्शन करेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *