ज्योतिष पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी 8 जनवरी को।

  
Last Updated:  January 5, 2023 " 05:38 pm"

इन्दौर में जुटेंगे देश के प्रमुख ज्योतिषी

ज्योतिष-वास्तु के समसामयिक विषयों पर होगा मंथन।

इन्दौर : शासकीय संस्कृत महाविद्यालय इंदौर में ज्योतिष एवं वास्तु विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी 8 जनवरी 2023 को आयोजित होगी। इसमें देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्राध्यापक, शोधार्थी तथा ज्योतिष- वास्तु के विद्वान समसामयिक विषयों पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम संस्था तत्व वेलफेयर सोसाइटी एवं शासकीय संस्कृत महाविद्यालय इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में होने जा रहा है।
सम्मेलन के समन्वयक डॉ अभिषेक पांडेय, आचार्य गोपाल दास बैरागी ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के चेयरमैन भरत बैरागी रहेंगे। अध्यक्षता महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति विजय मेहनत करेंगे। विशिष्ट अतिथि संस्कृत भारती के मध्य क्षेत्र संगठन मंत्री प्रमोद पंडित, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन, पूर्व राज्यमंत्री योगेन्द्र महंत, अतिरिक्त संचालक डॉ किरण सलूजा, प्राचार्य डॉ. अरुणा कुसुमाकर होंगे।

उद्घाटन के बाद तीन अलग-अलग सत्रों में देश के विभिन्न शहरों और विश्वविद्यालयों के लगभग 350 ज्योतिषी तथा वास्तुविद अपने शोध पेपर प्रस्तुत करेंगे। समापन सत्र के मुख्य अतिथि वरिष्ठ विचारक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मालवा प्रांत प्रचारक बलिराम पटेल रहेंगे। सारस्वत अतिथि लालबहादुर शास्त्री विवि दिल्ली के कुलपति डॉ मुरली मनोहर पाठक होंगे। अध्यक्षता राष्ट्रकवि पं. सत्यनारायण सत्तन करेंगे। विशेष अतिथि मप्र ज्योतिष संघ के अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा वैदिक, संगोष्ठी निदेशक डॉ. विनायक पाण्डेय, चन्द्रभूषण व्यास आदि रहेंगे।

सम्मेलन में स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा, व्यापार, विवाह तथा स्मार्ट सिटी निर्माण और वास्तु जैसे विषयों के साथ ही ज्योतिष और वास्तु के संबंधित विभिन्न भ्रमों का निवारण भी किया जाएगा। इस अवसर पर विद्वानों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले शोध पत्रों का प्रकाशन भी स्मारिका के रूप में किया जाएगा। आयोजन में ज्योतिष की विभिन्न विधाओं जैसे फलित ज्योतिष, चिकित्सा ज्योतिष अंकशास्त्र, हस्तरेखा शास्त्र, शकुनशास्त्र, कृष्णमूर्ति पद्धति, फेंगशुई, टैरोकार्ड, रमलशास्त्र, वास्तुशास्त्र के देशभर के मूर्धन्य विद्वान सम्मिलित होंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *