झूमकर बरसे बादल, खिले लोगों के चेहरे

  
Last Updated:  July 21, 2019 " 01:53 pm"

इंदौर: लंबे अरसे बाद बादल फिर इंदौर पर मेहरबान हुए। मौसम विभाग का भी आकलन था कि एक-दो दिन में मालवा- निमाड़ में बारिश हो सकती है। उसका आकलन सटीक साबित हुआ। रविवार तड़के कुछ देर के लिए बौछारें पड़ी थी, हालांकि सुबह धूप खिलने से उमस बढ़ गई और लोग पसीना- पसीना होने लगे। दोपहर बाद आसमान में फिर बादल उमड़- घुमड़ आए। गरजते बादल देखते ही देखते जमकर बरस पड़े। गर्मी और उमस से परेशान लोगों में झमाझम बारिश से खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने जी खोलकर आसमान से बरसती अमृत बूंदों का इस्तकबाल किया। लगभग आधे घंटे की तेज बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला। बीआरटीएस सहित कई स्थानों, कॉलोनियों और निचले इलाकों में पानी भर गया जिससे वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि तमाम दिक्कतों के बाद भी लोगों के चेहरे बारिश होने से खिले हुए नजर आए।
आपको बता दें कि करीब तीन हफ्ते पहले इंदौर में जोरदार बारिश हुई थी। उसके बाद बादलों के एकाएक गायब हो जाने से तापमान में बढ़ोतरी हो गई थी। सूरज के तेवर फिर सख्त होने से लोग परेशान हो चले थे। किसानों के चेहरे पर भी बारिश की लंबी खेंच से चिंता की लकीरें छाने लगी थी। रविवार को हुई धुंआधार बारिश के बाद उन्हें भी राहत मिली है।
मौसम विज्ञानियों की माने तो अगले तीन- चार दिनों तक बादल मालवा- निमाड़ पर मेहरबान बने रहेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *