ट्रेन के सामान्य श्रेणी के यात्रियों को मिलेगा 20 रुपए में भोजन

  
Last Updated:  July 19, 2023 " 11:57 pm"

पश्चिम रेलवे ने चितौडगढ़ सहित चार स्टेशनों पर प्रायोगिक तौर पर शुरू की ये सुविधा।

इंदौर : रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़ स्‍टेशन सहित पश्चिम रेलवे के चार अन्‍य स्‍टेशनों पर सामान्‍य श्रेणी कोच के यात्रियों को मात्र 20 रुपए में भोजन के पैकेट और सिर्फ तीन रुपए में पैकेज्‍ड पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

आईआरसीटीसी उपलब्ध कराएगा किफायती भोजन।

सामान्‍य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियो को किफायती भोजन और पैकेज्‍ड पीने के पानी की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के उद्देश्‍य से पश्चिम रेलवे ने किफायती भोजन और पैकेज्‍ड पेयजल की सुविधा शुरू की है। किफायती भोजन, नाश्‍ता/कॉम्‍बो भोजन विस्‍तारित सेवा काउंटरों के माध्‍यम से प्रदान किया जाएगा। जो सामान्‍य द्वितीय श्रेणी कोचों के पास प्‍लेटफार्मों पर तैनात किए जाएंगे। भोजन की आपूर्ति आईआरसीटीसी के जलपान कक्ष(आरआर) और जन आहार से की जाएगी।
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़ स्‍टेशन के साथ ही साथ मुम्‍बई सेंट्रल, राजकोट, सुरेंद्रनगर स्‍टेशनों पर भी किफायती भोजन और पैकेज्‍ड पेयजल की सुविधा प्रदान की जाएगी। इन काउंटरों को प्‍लेटफार्मों पर सामान्‍य द्वितीय श्रेणी के कोचों के स्‍थान के साथ जोड़ा जा रहा है। पश्चिम रेलवे के उपरोक्‍त चार स्‍टेशनों पर इस सेवा काउंटर की सुविधा छ: महीने की अवधि के लिए प्रायोगिक आधार पर की गई है।
इसमें दो प्रकार के भोजन शामिल हैं। जिसमें एक है इकानॉमी मील जिसकी कीमत रू 20/-(जीएसटी सहित)रहेगी।इसमें 07 पूरी, सूखी आलू की सब्‍जी और अचार रहेगा। दूसरा है स्‍नैक्‍स मील,जिसकी कीमत रु 50/- (जीएसटी सहित) है। इसमें दक्षिण भारतीय चावल या राजमा/छोले चावल या खिचड़ी या कुलचे/भटूरे छोले या पाव भाजी या मसाला डोसा शामिल रहेगा। पैकेज्‍ड पेयजल का सीलबंद गिलास(200एमएल) रु 3/- की कीमत(जीएसटी सहित) पर उपलब्‍ध होगा। इसके अतिरिक्‍त और भी स्‍टेशनों की पहचान की जा रही है, जहॉं किफायती भोजन और पैकेज्‍ड पानी की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के लिए विस्‍तारित सेवा काउंटरों के प्रावधान को कवर किया जाएगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *