ट्रेन से महिला यात्री का पर्स उड़ानेवाले आरोपी जीआरपी उज्जैन की गिरफ्त में आए

  
Last Updated:  March 6, 2025 " 01:05 am"

कटिहार एक्सप्रेस में परिवार सहित यात्रा कर रही थी महिला।

आरोपियों से पर्स में रखा एक लाख रुपए से अधिक का माल जब्त।

उज्जैन : जीआरपी उज्जैन ने ट्रेन में हुई चोरी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखो की संपत्ति बरामद की है।चोरी की ये वारदात करीब एक वर्ष पूर्व कटिहार एक्सप्रेस में घटित हुई थी।
दिनांक 22.03.2024 को फरियादी अभिषेक गुप्ता, निवासी कुशीनगर (उ. प्र.), अपने परिवार के साथ कटिहार एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में वापी से गोरखपुर की यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाश उनकी पत्नी का पर्स चोरी कर फरार हो गया, जिसमें मोबाइल फोन और सोने की ज्वेलरी रखी थी। इस घटना की शिकायत जीआरपी झांसी में दर्ज करवाई गई थी। चूंकि अपराध उज्जैन क्षेत्राधिकार में घटित हुआ था, इसलिए जीआरपी उज्जैन ने केस डायरी प्राप्त होते ही धारा 305 (बी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अति. पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सोहनलाल पाटीदार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इसमें चौकी प्रभारी सउनि रामपाल इवने, सउनि रविशंकर रघुवंशी, प्र.आर. 524 सनत कुमार, आर. 231 दिलीप लोधी, आर. 532 राजेश पाटीदार, आर. 224 करतार यादव, आर. 612 अमित जादौन, आर. 392 रजत चौहान को शामिल किया गया। टीम ने रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सघन पूछताछ शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, साइबर सेल और आधुनिक तकनीक की सहायता से संदिग्धों की पहचान की गई। इसी दौरान सक्रिय मुखबिर की सूचना पर टीम ने इंदौर से आरोपी 1.गोविन्द शर्मा पिता मुरलीधर शर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी सुखलिया गांव सांवेर रोड थाना बाणगंगा जिला इंदौर (म. प्र.)को गिरफ्त में लिया। पूछताछ में उसने अपने साथी राम भरोसे उर्फ राजू पिता देवभान मसराम उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम भारे भरयारी तह. चौरी जिला छिंदवाडा (म. प्र.)के साथ कटिहार एक्सप्रेस से महिला का पर्स चुराना कबूला। आरोपी गोविन्द शर्मा से एक जोड कान की सोने की लटकन कीमत 50,000/- रुपये, एक सोने का पेण्डल कीमत 15,000/- रुपये, दो सोने की अंगूठी कीमत 50,000/- रुपये कुल कीमत 1,15,000/- रुपये का माल जब्त किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *