ट्रॉली बैग में रखा था लाखों रुपए कीमत का मेडिकल उपकरण।
आरोपियों से चोरी किया ट्रॉली बैग व मेडिकल उपकरण जब्त।
फरार दो आरोपियों की रेलवे पुलिस कर रही तलाश।
इंदौर : अहिल्या नगरी ट्रेन से एक यात्री का ट्रॉली बैग चुराने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस)ने एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ट्रॉली बैग में लाखों रुपए कीमत के मेडिकल उपकरण रखे हुए थे। उन्हें आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया। दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
ये था घटनाक्रम।
रेलवे एसपी निवेदिता गुप्ता ने बताया कि दिनांक 07.08.23 को फरियादी ट्रेन नंबर 22646 अहिल्यानगरी एक्स के कोच एस/2 के बर्थ न. 64 पर नागपुर से इंदौर की यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान वह अपना ट्रॉली बैग, जिसमें फाईबो टच ( लीवर जांच मशीन) (कीमत 44,80,000 रूपये) रखी थी, सीट के नीचे रखकर सो गया। रेलवे स्टेशन इंदौर में उसकी नींद खुली। देखा तो सीट के नीचे ट्रॉली बैग नही था।अज्ञात बदमाश बैग चोरी कर ले गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जीआरपी इंदौर में अप.क्र. 186/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना जीआरपी इंदौर, आर.पी.एफ. इंदौर व सायबर की एक संयुक्त टीम गठित की गई। टीम द्वारा रेलवे स्टेशन इंदौर के प्लेटफार्म की सीसीटीव्ही फुटेज चेक करने पर एक संदिग्ध महिला प्लेटफार्म नं. 4 से ब्रिज चढकर प्लेटफार्म क्रमांक 1 की ओर उतरकर लाल कलर की जुपिटर स्कूटी क्र. MP09UZ3027 से जाते हुए दिखाई दी। नंबर के आधार पर वाहन की तलाश करते हुए रेलवे पुलिस की टीम भागीरथपुरा इंदौर पहुंची। उक्त वाहन पूजा वर्मा पति रवीन्द्र वर्मा नि. भागीरथपुरा इंदौर का होना पता चला। महिला से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी राजकुमार यादव, तिलक लोधी व सुनील के साथ मिलकर ट्रेन व रेलवे स्टेशनों पर चोरी की कई वारदातें करना स्वीकार किया। आरोपी महिला 1.पूजा वर्मा पति रवीन्द्र वर्मा उम्र 28 साल नि. दीपेश स्कूल के आखिरी गली एमआर 4 म.न. 412 भागीरथपुरा, इंदौर व उसके साथी
2.राजकुमार उर्फ राज यादव पिता नारायण सिह यादव उम्र 32 साल नि. ग्राम खांदी थाना तालबेहट जिला ललितपुर उ.प्र. हाल मुकाम पूजा टेंट हाऊस वाली गली भागीरथपुरा इदौर को गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपी 1. तिलक सिह उर्फ तिलकू पिता करण लोधी उम्र 25 साल निवासी – ताराटेही जिला दमोह व 2. सुनील चौधरी उर्फ करिया पिता झुम्मन चौधरी निवासी- छिदौली थाना गोटेगांव जिला नरसिंपुर की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों से ट्रॉली बैग व उसमें रखी फाईबो टच मशीन कीमत 44 लाख 80 हजार रूपए बरामद कर ली गई है।