मिलावटी दूध से भरा साँची का टैंकर जब्त, चालक- परिचालक गिरफ्तार

  
Last Updated:  September 29, 2021 " 05:25 am"

इंदौर : क्राइम ब्रांच इंदौर, थाना लसुडिया एवं साँची दुग्ध संघ की संयुक्त कार्रवाई में साँची के टेंकर में भरा अमानक दूध करीब 16000 लीटर, जब्त किया गया। जब्त दूध की कीमत 5 लाख रुपए बताई गई है।
साँची टैंकर के चालक व ड्रायवर रास्ते में ही असली दूध को खाली कर उसकी जगह मिलावटी दूध साँची प्लांट मे पहुँचाते थे। टैंकर के चालक व कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्राइम ब्रांच की टीम को साँची दुग्ध संघ के अधिकारियों द्वारा सूचना दी गई थी कि धार तरफ से आने वाले साँची दूध टैंकर की सील को टेम्परिंग कर असली दुध को निकाला जाता है जिसकी जगह पानी डालकर मिलावटी दूध लाया जा रहा है। इस सूचना पर दर्षित साँची टैंकर का धार जिले की सीमा से पीछा कर थाना लसूडिया क्षेत्र मे साँची प्लांट के पास टैंकर को पकडा गया। तत्काल खाद्य विभाग व साँची दुग्ध के अधिकारियों को सूचना दी गई जिनके द्वारा मौके पर उपस्थित होकर दुध के सेम्पल लिए गए। प्रथम द्ष्ट्या साँची टैंकर का दुध मिलावटी पाया गया। सेंपल जांच हेतु भेजे गए। उक्त घटनाक्रम के संबंध में इंदौर सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित इंदौर द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत करने पर साँची टेंकर चालक कमलेष राजपुत एवं साथी जितेन्द्र अहिरवार द्वारा दुध चोरी कर मिलावटी दुध मिलाने के संबंध मे थाना लसूडिया जिला इंदौर में अपराध क्र. 1287/2021 धारा 379, 406, 272, 273 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण मे गिरफ्तार आरोपी कमलेश पिता सुनुआ राजपूत व जितेन्द्र पिता दयाराम अहिरवार ने पूछताछ में बताया कि साँची टैंकर मे सेंधवा जामली(साँची दुध सेंटर) से कच्चा असली दुध भरा जाता था, जो उनके द्वारा विभिन्न ढ़ाबो पर सील को छेडछाड कर अलग किया जाता था व दुध दिया जाता था। जितना दुध विभिन्न ढाबो पर दिया जाता था उतना ही पानी मिलाकर दुध का लेवल बराबर कर दिया जाता था। आरोपिया से पुछताछ कर अन्य व्यक्तियो की भूमिका की जाँच की जा रही है और सेम्पल की रिपोर्ट आने पर वैधानिक धाराओं का इजाफा किया जाएगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *