इंदौर : डीसीपी, यातायात प्रबंधन के निर्देश पर शैक्षणिक संस्थानों की बसों द्वारा नियमों का उलंघ्घन रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 6 अप्रैल को यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के 713 चालान बनाए गए। इनमें स्कूल बसो के 237, कार/जीप के 172, बस/उपनगरीय के 72, मोबाइक के 89, ऑटो रिक्शा के 84, मैजिक/सिटी वैन सहित अन्य वाहनों के चालान बनाए गए। टीम ने स्कूलों में जा कर ई-नोटिस की तामीली की और पूर्व में लम्बित ई- चालानों की समन शुल्क राशि भी वसूली। इसके अलावा रेड लाइट का उल्लंघन करने पर 467 चालान बनाए गए।
Facebook Comments