ठेकेदार खुदकुशी मामले में उज्जैन नगर निगम के दो अधिकारियों पर प्रकरण दर्ज

  
Last Updated:  September 12, 2020 " 11:12 am"

उज्जैन : चिंतामन थाना पुलिस ने ठेकेदार शुभम खंडेलवाल की खुदकुशी के मामले में उज्जैन नगर पालिक निगम के उपयंत्री नरेश जैन एवं संजय खुजनेरी के अलावा एक अन्य आरोपी चिन्नू पर आईपीसी की धारा 306,34 में प्रकरण दर्ज किया है!!
गौरतलब है कि शुभम पिता ओमप्रकाश खंडेलवाल निवासी गीता कॉलोनी उज्जैन की बुधवार शाम बड़नगर रोड पर स्थित ग्राम नलवा के समीप क्षतिग्रस्त कार मिली थी,जिसमें शुभम गंभीर अवस्था घायल पाया गया था। अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
मृतक के पास से पुलिस को सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उक्त तीनों आरोपियों को मौत के लिए जिम्मेदार बताया था।

पत्नी ने किया खुदकुशी का प्रयास।

वही शुक्रवार को शुभम की नव विवाहित पत्नी ने इंदौर के C-21 मॉल की ऊपरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। वह भी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है!!
इन घटना से सकते में आई उज्जैन पुलिस ने तत्काल जांच पूर्ण कर सुसाइड नोट में लिखे गए तीनों आरोपियों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया।
चिंतामन थाना प्रभारी महेंद्र मकाश्रे ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया की आरोपीगणों ने मृतक को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया व अवैध रूप से रुपयों की मांग की ,जिसके चलते मृतक ने अपनी कार स्वयं चलाकर आईशर क्रमांक MP13 GA 3927 से टकरा दी एवं आत्महत्या कर ली। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *