हथियार व चोरी की 12 मोटरसाइकिलें बरामद।
इंदौर : पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए वाहन चोरों की गैंग को बाणगंगा पुलिस ने धर – दबोचा। गैंग के हथियारों से लैस 03 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक तलवार, चाकू-छुरा और लोहे की टॉमी बरामद की गई है।
पकड़े गए बदमाश एमआर-04 स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे।
पूछताछ में पकड़े गए बदमाश शातिर वाहन चोर भी निकले। वाहन चोरी की कई वारदातें आरोपियों ने कबूली। बदमाशों से चोरी की 12 मोटरसाइकिलें (कुल कीमत सात लाख रुपए) बरामद की गई। आरोपी रेल्वे स्टेशन की पार्किंग में चोरी के दो पहिया वाहन छुपा कर रखते थे।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम रोहित उर्फ चिकना फुलेरिया निवासी इन्दौर, शुभम उर्फ शानु कुशवाह नि.ओमेक्स सिटी इन्दौर और नर्मदा उर्फ गोलू सिंह नि.इन्दौर बताए गए हैं। दो आरोपी रितेश वर्मा और अमर ज्ञानी फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है।