इंदौर : डारमेन्ट बैंक अकाउंट में से 42 करोड़ की सेंधमारी करने के प्रयास में साइबर ठगों की गैंग के 5 आरोपी भँवरकुआं पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।बदमाश गैंग, फर्जी पहचान पत्र के माध्यम से होटल/लॉज में रुकते थे और हाई स्पीड व्हाई- फाई इंटरनेट कनेक्शन वाली होटलों का घटना कारित करने में उपयोग करते थे।
बदमाश, डार्क वैब के माध्यम से बैंक खातों की गोपनीय जानकारी हासिल कर लेते थे।आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 1 लेपटॉप, 6 मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किए हैं।
पुलिस टीम द्वारा बदमाश गैंग के सदस्यों को रिंग रोड स्थित सुखमणी होटल से पकड़ा गया। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम 1- चंदन उर्फ रौनक सिंह वास्केल निवासी मनावर जिला धार, 2- त्रिलोक शर्मा निवासी नन्दबाग कॉलोनी इन्दौर, 3- आयुष मलंग निवासी स्कीम नं. 78 इन्दौर, 4- रवि जायसवाल निवासी गुरुनगर इन्दौर एवं 5- हर्ष शर्मा निवासी बसंत विहार कॉलोनी धार होना बताए।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि, वे डारमेन्ट बैंक अकाउंट में से 42 करोड़ के सेंधमारी करने का प्रयास करने के लिए हाई स्पीड व्हाई फाई इंटरनेट कनेक्शन वाले होटल का उपयोग करने होटल में आए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही पकड़ लिया।
पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड को अंजाम देने वाली गैंग के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए बदमाश गैंग से पुलिस टीम द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।