इंदौर : महू तहसील के सिमरोल थाना क्षेत्र के ग्राम मेमदी में डीजे वाहन पर चढ़कर डांस करना कावड़ियों को महंगा पड़ा। करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
हाइटेंशन लाइन से लगा करंट।
बताया जाता है कि कावड़ यात्रा में दो डीजे वाहन पास – पास में खड़े होकर भक्ति गीत बजा रहे थे।कुछ युवा डीजे वाहनों पर चढ़कर डांस कर रहे थे। इस बीच डीजे पर चढ़े युवा एकाएक गिरने लगे। पता चला की डांस के दौरान एक युवक का हाथ ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन के तारों से छू गया था, इससे करंट फैल गया। जिस युवक का हाथ तार से छू गया था, उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची सिमरोल पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। दो घायलों का महू और एक का इंदौर में उपचार किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक ओंकारेश्वर से जल लेकर यह कावड़ यात्री सिमरोल के ग्राम बगोदा जा रहे थे। उसी बीच यह हादसा हो गया। मृतक युवक की शिनाख्त रौनक के रूप में हुई है जबकि घायलों के नाम शिव, लोकेश और अतुल बताए गए हैं।