इंदौर : शुक्रवार तड़के डेमू ट्रेन पटरी से उतर गई। राजेन्द्र नगर रेलवे ब्रिज के नीचे ये हादसा हुआ हालांकि इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के सीनियर पीआरओ जितेंद्रकुमार जयंत ने बताया कि वर्तमान में अधिकांश ट्रेनों का संचालन बन्द है। शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे शंटिंग के दौरान खाली डेमू ट्रेन का आखरी कोच डेड एंड तोड़ते हुए पटरी से उतर गया। हालांकि इससे न तो रेल यातायात प्रभावित हुआ और न ही किसी तरह की जनहानि हुई।
घटना के बाद रेलवे का राहत व बचाव दल मौके पर पहुंचा और बेपटरी हुए कोच को फिर से पटरी पर लाने की कवायद शुरू की। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद कोच पुनः पटरी पर चढ़ा दिया गया।
Facebook Comments