डेढ़ सौ रुपए में फर्जी आयुष्यमान व आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बनाकर देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

  
Last Updated:  September 18, 2021 " 02:41 pm"

इंदौर : फर्जी दस्तावेज बनाकर, लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को थाना बाणगंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 150 रुपये में फर्जी आधार कार्ड, अंकसूची, आयुष्मान कार्ड, पैन कार्ड, ड्रायविंग लाईसेंस जैसे अन्य दस्तावेज बनाकर दे देते थे।
आरोपियों के कब्जे से दस्तावेज बनाने वाले उपकरण कंप्यूटर, प्रिंटर आदि जब्त किए गए हैं।

शांतिनगर में चल रहा था यह फर्जी दस्तावेज का कारोबार।

बाणगंगा थाना क्षेत्र के शांतिनगर में प्रियांशी ऑनलाइन शॉप के मालिक अजय हिरे एवं प्रदीप यह अवैध कारोबार किया जा रहा था। आरोपी 150 रुपये में किसी भी व्यक्ति के फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, मार्कशीट, आयुष्मान कार्ड व अन्य दस्तावेज बनाकर देते थे। थाना बाणगंगा पर प्रियांशी ऑनलाइन शॉप के मालिक अजय हिरे एवं प्रदीप के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 120बी भादवि के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

       शहर में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले आरोपीगण अजय हिरे एवं प्रदीप के विरुद्ध कार्यवाही कर तत्काल गिरफ्तार करनें हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री आशुतोष बागरी के द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए विशेष दिशा निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक झोन-3 श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा, श्री निहित उपाध्याय द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर निरीक्षक राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया । 

आरोपी अजय हिरे उर्फ छोटु पिता रामदास हिरे उम्र 21 साल मूल निवासी ग्राम कानपुरा, छिपवाड़ा जिला हरदा का रहनेवाला है। वह वर्तमान में पुलिस फायर स्टेशन के पास कुमेडी कांकड़ इन्दौर में रह रहा था। आरोपी प्रदीप पिता लक्ष्मण उम्र 21 साल भी निवासी ग्राम गोगिया थाना एवं जिला हरदा का निवासी होकर इंदौर में रेशम कुइया का मकान, भवानी नगर इन्दौर में रह रहा था।
दोनो आरोपी अजय हिरे एवं प्रदीप को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है, जिनसे अभी तक तैयार किए गए सभी फर्जी दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ की जा रही है एवं फर्जी दस्तावेज तैयार कराने वाले लोगों की भी जानकारी प्राप्त की जा रही है ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *