डॉ. विनिता कोठारी CAHO की राष्ट्रीय सचिव नियुक्त

  
Last Updated:  April 11, 2024 " 09:11 pm"

स्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्रिय गैर लाभकारी संगठन है CAHO

इंदौर : शहर की प्रसिद्ध डॉक्टर और सेंट्रल लैब की डायरेक्टर डॉ. विनिता कोठारी को CAHO – Consortium of Accredited Healthcare Organizations के Diagnostics Center Division का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है। डॉ. कोठारी ने बताया कि स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में गुणवत्ता की पहल को बढ़ावा देने के लिए समर्पित ऐसे प्रतिष्ठित संगठन की गवर्निंग कमेटी में सेवा करना वास्तव में एक सम्मान की बात है। उन्होंने इस अवसर को प्रदान करने के लिए CAHO के संरक्षक और Association of Healthcare Providers (India) के Director General डॉ. गिरधर जे ज्ञानी, और CAHO की टीम का आभार व्यक्त किया।

बता दें कि CAHO, एक गैर-लाभकारी संगठन है जो स्वास्थ्य क्षेत्र में पाठ्यक्रमों, कार्यशालाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से प्रभावशाली परिवर्तन लाने में अग्रणी संस्था है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *