इंदौर : ऑपरेशन प्रहार” के तहत क्राइम ब्रांच इंदौर ने अवैध मादक पदार्थ (डोडा चूरा) की तस्करी करने वाले 02 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ (डोडा चूरा) कुल 14 kg और 01 सेंट्रो कार (कुल मशरूका कीमत करीब 01 लाख 85 हजार रुपए) जब्त किए गए। आरोपियों ने पूछताछ में इन्दौर एवं आस पास के क्षेत्रों मे कार से अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई करना स्वीकार किया।
मुखबिर की सूचना पर एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा चौराहा, सुपर कॉरिडोर रोड से दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम (1). शाहिद पिता रहीश खान निवासी बोहरा कॉलोनी,गांधी नगर इंदौर और (2).शहजाद पिता काले खान भेरुनाला नामदारपुर ,सीतलामाता गली जिला उज्जैन का होना बताया। आरोपियों के विरुद्ध थाना एरोड्रम पर अपराध धारा 8/15 एन.डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।