ढाई लाख रुपए मूल्य की विदेशी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

  
Last Updated:  June 29, 2021 " 05:54 pm"

इंदौर : कार से भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करने वाले दो आरोपी, पुलिस थाना सिमरोल की गिरफ्त में आ गए हैं।
आरोपियों के कब्जे से 25 पेटी अंग्रेजी शराब कीमत कुल 2 लाख 47 हजार 560/रु. की जब्त की गई है।
मुखबिर सूचना मिलने पर इंदौर खंडवा रोड पर खंडवा तरफ से आ रही सफेद रंग की महिंद्रा एक्सयूवी कार नंबर MP13 CB 5552 को तलाई नाका रोक कर चेक किया, जिसमें चालक पंकज पिता नरेंद्र कुमार सामसे उम्र 32 साल निवासी 45 दृविड नगर थाना अन्नपूर्णा इंदौर और कंडक्टर सीट पर आकाश पिता देवेंद्र शुक्ला उम्र 23 साल निवासी 53 दृविड नगर सुदामा नगर के पास थाना अन्नपूर्णा इंदौर बैठा था। कार के अंदर चेक करने पर 25 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 234 लीटर जब्त की गई।
प्रकऱण में थाने पर अपराध क्रमाकं 237/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट में दर्ज कर विवेचना में लिया गया । आरोपियों से उक्त अवैध शराब के स्त्रोत आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना सिमरोल की टीम थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह चौहान, आरक्षक 3753 रितेश परमार, आरक्षक 3748 धीरसिंह रावत, आरक्षक 3485 कमल का सराहनीय योगदान रहा ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *