इंदौर : शनिवार को इंदौर आए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद पूर्व लोकसभा स्पीकर व सांसद सुमित्रा महाजन से मिलने उनके निवास पहुचे। सीएम शिवराज ने उनका आशीर्वाद लिया और कुशलक्षेम पूछी। दोनों के बीच काफी देर तक विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
अहिल्या स्मारक के लिए ताई ने दिया धन्यवाद।
सुमित्रा महाजन ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह द्वारा अहिल्या स्मारक बनाए जाने की घोषणा पर धन्यवाद दिया। सुमित्रा ताई ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह से कहा कि अहिल्याबाई का इतना बड़ा नाम और इंदौर में देखने- समझने को कुछ नही,महेश्वर में सिर्फ एक किला। स्मारक बनने से शहर में आने वाले और युवा पीढ़ी को इतिहास की जानकारी मिलेगी। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट,जिला संगठन मंत्री जयपाल चावड़ा,सांसद शंकर लालवानी,विधायक रमेश मेंदोला,आकाश विजयवर्गीय,चन्द्रकुमार माखीजा,राजेश अग्रवाल,शैलेन्द्र महाजन,कृष्णा उपाध्याय,महेश जोशी,अरविंद उपाध्याय,संजय अग्रवाल,दीपेश पचौरी इस दौरान मौजूद थे।