बीजेपी प्रदेश व नगर पदाधिकारियों ने सेवा और समर्पण अभियान को लेकर किया मंथन

  
Last Updated:  September 12, 2021 " 04:01 am"

इन्दौर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा ‘‘सेवा और समर्पण अभियान’’ चलाकर मनाया जाएगा। इस दौरान निरंतर सेवा के कार्य किए जाएंगे। सेवा व समर्पण के इस अभियान के संदर्भ में भाजपा कार्यालय पर प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत एवं प्रदेश महामंत्री व संभाग के प्रभारी भगवानदास सबनानी, प्रदेश संगठन से तय नगर प्रभारी तेजबहादुरसिंह, सह प्रभारी आशीष शर्मा की उपस्थिति में विधायकगण, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, नगर पदाधिकारी, मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई।
बैठक का शुभारंभ भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया।
बैठक में सुहास भगत ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री के बतौर कार्यकाल के 7 वर्ष एवं गुजरात के मुख्यमंत्री के कार्यकाल के 13 वर्ष दोनों मिलाकर 20 वर्षो के सफल कार्यकाल को संगठन द्वारा आमजन के बीच सेवा व समर्पण अभियान चलाकर प्रधानमंत्री के 71वें जन्मदिवस को मनाया जाएगा। 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री का जन्मदिवस है। 7 अक्टूबर को मोदीजी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। इसलिये इस अभियान को उनके 71वें जन्मदिवस 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। कार्यक्रम लगातार चलाना संगठन को गति प्रदान करता है। लगातार काम करने से ही हमारा दल आज यहां तक पहुंचा है।

बैठक में प्रदेश महामंत्री व संभाग के प्रभारी भगवानदास सबनानी ने आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें किस तरह संपादित व संपन्न करना है इसकी जानकारी दी।
नगर प्रभारी तेजबहादुरसिंह ने कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से काम का बंटवारा करते हुए किस तरह सफलतापूर्ण सम्पन्न कराएं, इस पर प्रकाश डाला। सह प्रभारी आशीष शर्मा ने 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक संपन्न होने वाले सभी सेवा कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।

बैठक मेंं प्रमुख रूप से केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेन्द्र हार्डिया, मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, प्रमोद टंडन, सूरज कैरो, हरिनारायण यादव, अंजू माखीजा, मुद्रा शास्त्री, गोविंद मालू, मुकेशसिंह राजावत, गणेश गोयल, घनश्याम शेर, कमल बाघेला, जयंत भिसे, योगेश मेहता, प्रदीप नायर, अभिषेक शर्मा, नानूराम कुमावत, सोनू राठौर, जयदीप जैन, सुमित मिश्रा, गोलू शुक्ला, संदीप दुबे, सविता अखण्ड, सविता पटेल, मुकेश मंगल, कमल वर्मा, देवकीनंदन तिवारी, गुलाब ठाकुर, गंगा पाण्डे, शुभेन्द्र गौड़, प्रखर दवे, नासीर शाह, बबलू खान, नासीर खान, अमर पेढारकर, लोकेन्द्रसिंह राठौर, मुन्नालाल यादव, बलजीतसिंह चौहान, पुष्पेन्द्र चौहान, शानू शर्मा, हेमेन्द्र झिनीवाल, युवराज दुबे, रवि पटवारी, पुरूषोत्तम जायसवाल, नितीन कश्यप, अनिल तिवारी, सतपाल खालसा, रामबाबू यादव, उमेश मंगरोला सहित अपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन नगर महामंत्री मुकेशसिंह राजावत ने किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *