तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत

  
Last Updated:  May 1, 2021 " 03:24 pm"

नई दिल्ली : पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। 21 अप्रैल को कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई है।

तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे थे शहाबुद्दीन।

दिल्ली के तिहाड़ जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की जांच 21 अप्रैल को की गई थी। इस जांच में वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वे तिहाड़ की 2 नंबर जेल की हाई सुरक्षा सेल में बंद थे। उनका इलाज दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में चल रहा था। लेकिन शुक्रवार शाम अचानक उनकी हालत बिगड़ी, जिसके बाद उनको दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी शनिवार सुबह मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तिहाड़ जेल में बंद 100 से ज्यादा कैदियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था।ईसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया था।

बिहार के सीवान लोकसभा सीट से मोहम्मद शहाबुद्दीन सांसद रहे थे। हत्या के एक मामले में उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। शहाबुद्दीन के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले चल रहे थे। 15 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सीवान जेल से तिहाड़ जेल शिफ्ट करने का आदेश दिया था।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *