तीन अक्टूबर को रवाना होगी आईआरसीटीसी की बद्री – केदार कार्तिक स्वामी भारत गौरव मानसखंड एक्सप्रेस

  
Last Updated:  September 1, 2024 " 03:56 pm"

आईआरसीटीसी द्वारा उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से देवभूमि उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थस्थानों के लिए मानसखंड एक्सप्रेस भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन दिनांक 03 अक्टूबर को मुम्बई के सीएसटी से ‘बद्री – केदार, कार्तिक स्वामी भारत गौरव मानस्खंड एक्सप्रेस’ के नाम से रवाना होगी। यह ट्रेन मुम्बई से कल्याण, पुणे, दौंड, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, ग्वालियर होते हुए जाएगी। मप्र के यात्री खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, ग्वालियर से इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे। रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना और आईआरसीटीसी के रौनक भल्ला ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 10 रातें 11 दिन की इस यात्रा में ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग, केदारनाथ, जोशीमठ, बद्रीनाथ के धार्मिक व दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इस यात्रा की सबसे बड़ी विशेषता केदारनाथ यात्रा के लिए यात्रियों को हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान करना है। प्रत्येक यात्री को इस यात्रा के लिए 56,325 रुपए स्टैंडर्ड श्रेणी में और 59,730 रुपए डीलक्स श्रेणी में खर्च उठाना पड़ेगा। इसमें हेलीकॉप्टर सेवा, ट्रेन का किराया, चाय – नाश्ता, दोनों समय का भोजन, होटल में रात्रि विश्राम और स्थानीय स्तर पर बस और गाइड की सुविधा शामिल है। प्रत्येक यात्री का बीमा भी कराया जाएगा। इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन या अधिकृत एजेंट से इस यात्रा के लिए बुकिंग करवा सकते हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *