तीन चेन लुटेरों को पुलिस ने पीछा कर पकड़ा, लूटी गई चेन, हथियार व मोटरसाइकिल बरामद

  
Last Updated:  September 13, 2021 " 04:09 pm"

इंदौर : बाइक पेट्रोलिंग के दौरान इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लूट की घटना कर भाग रहे तीन बदमाशो को लूट के माल सहित भँवरकुआं पुलिस ने पीछा कर धर- दबोचा। बताया जाता है कि पकड़े गए बदमाशों ने इन्दौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई वारदातें की हैं। उनके कब्जे से लूटी गई सोने की चेन, देशी पिस्टल, तेज धारदार चाकू सहित बिना नंबर की पल्सर मोटर साइकिल बरामद हुई है।बदमाश नशे, घुमने फिरने व शान शौकत में लूट की वारदातें करते थे।
पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम जीतू पिता मगन बघेल और करण पिता कुंवरलाल धीमान निवासी नन्दबाग कॉलोनी बाणगंगा इन्दौर व राहुल उर्फ छोटू दिनेश सोलंकी निवासी राजीव गांधी चौराहा के पास इन्दौर
का होना बताया। पुलिस द्वारा इनकी तलाशी लेने पर आरोपी जीतू के पास खटेकेदार चाकू तथा आरोपी करण की कमर में एक देशी पिस्टल 2 राउण्ड सहित व आरोपी राहुल के पास दो सोने जैसी धातु की चेन मिली। बदमाशो ने पूछताछ पर बताया कि बिना नंबर की मोटरसाइकिल पल्सर जीतू की है जिस पर बैठकर महिलाओ के गले से चेन झपटने की वारदातें करते है। आरोपीगण को धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट 279, 411 भा.द.वि. में गिरफ्तार किया गया है ।
आरोपीगण ने पूछताछ में कबूला कि उन्होंने संयोगितागंज, अन्नपूर्णा , जूनी इन्दौर, तुकोगंज थाना क्षेत्रों में भी वारदातें की हैं। लूटी गई चेंन आरोपी अपनी परीचित महिला अलका पति किशोर दीक्षित उम्र 45 साल निवासी श्रीराम नगर हवा बंगला इन्दौर को बैचने के लिये देते थे । महिला ने अपने पास एक चेन स्वंय रखी व बाकि की चेन आधी कीमत में कैलाशचंद पिता माणकलाल जैन निवासी 103 कादगीपुरा इन्दौर व प्रतीक चौटिया पिता सुनील कुमार निवासी 61 अंबिकापुरी एरोड्रम रोड इन्दौर को देना बताया, जिस पर धारा 411 भा.द.वि. में गिरफ्तार किया गया है । आरोपियो के विरुद्ध थाना भँवरकुआं पर अपराध क्रमांक 714/2021 दर्ज कर बन्दी बनाया गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *