इंदौर : संभागायुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा की पहल पर इंदौर में प्रारंभ हुए प्लाज़्मा डोनेशन कैंप में प्रतिदिन प्लाज्मा दानदाता सामने आ रहे हैं। अपना प्लाज्मा डोनेट कर दूसरों की जान बचाने के लिए नागरिक विशेष रूचि दिखा रहे हैं। पिछले तीन दिनों में 21 लोगों ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया है।
इंदौर जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत 14 मई को 9 लोगों ने, 15 मई को 6 और रविवार 16 मई को भी 6 दानदाताओं ने आकर अपना प्लाज़्मा डोनेट किया।
ये हैं प्लाज्मा डोनर।
14 मई को नवदीप शर्मा, पवन खंडेलवाल, विनोद नागदेव, बाल किशन यादव, नमीश जैन, संदीप कुमावत, मनोज महतो, चिराग गुप्ता तथा सोनू परमार ने प्लाज्मा दिया।
इसी प्रकार 15 मई को प्रशांत नाहर, हिमांशु शर्मा, अमन गुप्ता, निमेश दलाल, राजीव खंडेलवाल तथा धर्मेंद्र पंवार ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया ।
16 मई को निधि बोहरा, संजय दीक्षित, आलोक खेमका, सौरभ, शिवम चौरसिया तथा अरविंद गहलोद प्लाज्मा डोनेट करनेवालों में शामिल हैं।