इंदौर : कोरोना की तीसरी लहर पीक पर आ गई है। रोज संक्रमित मामलों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। शनिवार 22 जनवरी को अबतक के सबसे अधिक 3372 नए संक्रमित पाए गए। यह तीसरी बार है जब एक दिन में तीन हजार से ज्यादा संक्रमित मामले दर्ज हुए हैं। इन्हें मिलाकर केवल जनवरी माह में ही कुल 29,725 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। चिंताजनक बात ये है कि गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है, वहीं मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। शनिवार को फिर दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। जनवरी माह में अब तक 10 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। फिलहाल 23 हजार 183 एक्टिव मरीज हैं। हालांकि ज्यादातर का इलाज होम आइसोलेशन में ही चल रहा है।
ओमिक्रॉन से बचाव के लिए अनुकूल व्यवहार अपनाएं।
बढ़ते संक्रमण को लेकर सीएमएचओ का कहना है कि कोरोना वायरस विशेषत: ओमिक्रॉन के संक्रमण से बचने के लिए सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हमे अपने व्यवहार में अनुकूल परिवर्तन लाना होगा।
सीएमएचओ ने लोगों से आग्रह किया है कि बार-बार अपनी आंख, नाक और मुंह को छूनें से बचें। दूर से अभिवादन करें। न किसी से हाथ मिलाएं, न गले मिले, आपस में दो गज की दूरी जरूर रखें । घर से बाहर निकलने पर हमेशा मास्क पहनें। खांसते और छींकते समय अपने मुंह तथा नाक को ढंककर रखे। श्वसन संबंधी शिष्टाचार का पालन करें । बार-बार साबुन तथा पानी अथवा अल्कोहलयुक्त सेनिटाइजर से हाथ साफ करें। गुटखा, खैनी, पान आदि खाकर यहां-वहां न थूकें ।
उन्होंने कहा है कि बार-बार छुए जाने वाली सतहों को नियमित रूप से विसंक्रमित करें। अनावश्यक यात्रा से बचें। कोरोना को लेकर किसी से भेदभाव न करें। अनावश्यक भीड़भाड़ इकट्ठा न करें।अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर किसी भी अपुष्ट जानकारी को प्रसारित न करें।