तुर्किए – सीरिया में भूकंप से मरनेवालों का आंकड़ा नौ हजार के पार

  
Last Updated:  February 8, 2023 " 08:24 pm"

नई दिल्ली : तुर्किये और सीरिया में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा नौ हजार के पार पहुंच गया है। करीब 50 हजार से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों और घायलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बड़ी तादाद में लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। इस बीच, तुर्किये में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, तुर्किये के नूरदगी शहर में ये झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई। भूकंप से मची तबाही के बाद मलबे के नीचे लोगों के जिंदा होने की अभी भी आशंका है। इसको देखते हुए राहत-बचाव का काम भी काफी संभलकर चलाया जा रहा है। जो जिंदा हैं, वो मलबों के ढेर में अपनों को तलाश रहे हैं। दिनरात मलबे की खुदाई चल रही है। लोग हाथों से भी मलबा साफ कर रहे हैं। कई जगहों पर रेस्क्यू करने वालों की कमी पड़ गई है। आलम ये है कि मलबे के अंदर से जिंदा लोग चीख रहे हैं, लेकिन उनकी मदद करने वाला कोई नहीं है। कुदरत के कहर के आगे सरकारें भी खुद को असहाय महसूस कर रहीं हैं। सीरियाई स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलेप्पो, लताकिया, हमा और टार्टस के प्रांतों में क्षति की सूचना दी है।
तुर्किए में लगभग दस शहरों में भारी तबाही मची है। जहां देखो मलबे के ढेर और उनमें जिंदगी की आस में उखड़ती सांसें के दिल दहला देने वाले नजारे दिखाई दे रहे हैं। हालांकि दुनियाभर से हरतरह की मदद भी वहां पहुंचना शुरू हो गई है। भारत से एनडीआरएफ का दल तमाम संसाधनों से लैस होकर राहत व बचाव कार्यों में हाथ बंटाने तुर्किए पहुंच गया है। अनाज, दवाइयां, कपड़े और अन्य राहत सामग्री भी भूकंप पीड़ितों के लिए भेजी जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *