बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने हिजाब विवाद को बताया प्रायोजित

  
Last Updated:  February 13, 2022 " 06:32 am"

इंदौर : सीएम शिवराज सिंह की फटकार के बाद मप्र के मंत्री और बीजेपी नेता तो हिजाब को लेकर किसी भी तरह की बयानबाजी करने से बच रहे हैं, पर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले में ट्वीट कर इसे प्रायोजित करार दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है ” भारत में जब भी चुनाव आते हैं, कोई न कोई गैंग प्रगट हो जाता है। कभी टुकड़े टुकड़े गैंग, कभी मोमबत्ती गैंग, कभी गोल बिंदी गैंग, कभी अवार्ड वापिसी गैंग।
हिज़ाब विवाद भी उसी टूलकिट का हिस्सा है। सभी के तार आपस में जुड़े हुए हैं। सब कुछ प्रायोजित है।”
कैलाश विजयवर्गीय अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। उनका यह बयान भी उसी बेबाकी को बयां करता है। इसमें सच्चाई इसलिए भी नजर आती है कि कर्नाटक के एक छोटे से स्कूल से शुरू हुए इस विवाद को कतिपय कट्टरपंथी संगठनों और नेताओं ने उससमय हवा दी, जब यूपी सहित 5 राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं। तीन तलाक पर रोक का कानून बनाए जाने से मुस्लिम महिलाओं का वोट बीजेपी को न चला जाए, इसी आशंका से डरे कट्टरपंथियों ने स्कूलों में हिजाब जैसे गैरजरूरी मुद्दे को तूल देकर उसे साम्प्रदायिक रंग दे दिया और मुस्लिम महिलाओं को धर्म के नाम पर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *