इंदौर गौरव दिवस के सात दिवसीय थीम बेस्ड कार्यक्रमों की बनाई गई रूपरेखा

  
Last Updated:  May 20, 2022 " 02:40 pm"

दीपों से रोशन होगी इंदौर नगरी; युवाओं को बताया जाएगा इंदौर का गौरवशाली इतिहास।

इंदौर : इंदौर गौरव दिवस के उपलक्ष्य में 25 मई से 31 मई तक सात दिवसीय थीम बेस्ड कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित किया गया है। इसी तारतम्य में 6 मई शुक्रवार को एआईसीटीएसएल के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में इंदौर गौरव दिवस के प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
इंदौर गौरव दिवस के उपलक्ष्य पर 25 मई से 31 मई तक सात दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन प्रत्येक वार्ड में किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए प्रमुख जनप्रतिनिधिगण संयोजक के रूप में कार्य करेंगे। इन कार्यक्रमों का प्रत्येक वार्ड में सफल क्रियान्वयन हो उसके लिए माइक्रो प्लानिंग कर समितियों का गठन किया गया है।
इसी बारे में तिथिवार विषय एवं कार्यक्रम तथा कार्यक्रम के संयोजक व नोडल अधिकारी निर्धारित किए गए है। कार्यक्रम में पहले दिन 25 मई बुधवार को जल संरक्षण एवं अहिल्यावन आयोजन के लिए जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक मालिनी गौड़, अजय सिंह नरूका, बलराम वर्मा और दिलीप शर्मा संयोजक रहेंगे। अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा एवं नगर निगम अपर आयुक्त संदीप सोनी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रहेंगे। दूसरे दिन 26 मई गुरूवार को खेलकूद आयोजन के लिये विधायक रमेश मेन्दोला, राजेश सोनकर और जीतू जिराती संयोजक रहेंगे। अपर कलेक्टर आर.एस. मण्डलोई और नगर निगम के अपर आयुक्त वीरभद्र शर्मा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रहेंगे। तीसरे दिन 27 मई शुक्रवार को महिला सशक्तिकरण संबंधी आयोजन के लिए संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर व कविता पाटीदार संयोजक रहेंगी। अपर कलेक्टर पवन जैन एवं नगर निगम अपर आयुक्त ऋषव गुप्ता कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे।

इसी प्रकार चौथे दिन 28 मई शनिवार को कला, साहित्य एवं संगीत आयोजन के लिए सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेन्द्र हार्डिया और जीतू जिराती संयोजक रहेंगे। अपर कलेक्टर अभय बेडेकर एवं नगर निगम अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रहेंगे। पांचवे दिन 29 मई रविवार को ट्रेडिंग व्यवसायिक एवं औद्योगिक सशक्तिकरण आयोजन के लिए विधायक मालिनी गौड़, विधायक आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता और मधु वर्मा संयोजक रहेंगे। अपर कलेक्टर अभय बेडेकर, कार्यकारी निदेशक एम.पी.आय.डी.सी. रोहन सक्सेना और महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रहेंगे। छठे दिन 30 मई सोमवार को स्टार्टअप एवं आई.टी संबंधी आयोजन के लिए सांसद शंकर लालवानी, आईडीए के अध्यक्ष जयपाल ‍सिंह चावड़ा, विधायक आकाश विजयवर्गीय और गौरव रणदिवे संयोजक रहेंगे। रामप्रकाश अहिरवार, सीईओ आई.डी.ए. द्वारकेश सराफ महाप्रबंधक एम.पी.आई.डी.सी. अनिल अरोरा सी.जी.एम., एम.पी.आई.डी.सी. कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रहेंगे। सातवे दिन 31 मई मंगलवार को मुख्य समारोह में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, विधायक आकाश विजयवर्गीय और उपरोक्त वर्णित जनप्रतिनिधि संयोजक रहेंगे। अपर कलेक्टर राजेश राठौर एवं नगर निगम अपर आयुक्त भव्या मित्तल कार्यक्रम की नोडल अधिकारी रहेंगी।

कार्यक्रम की रूपरेखा

पहला दिन : जल संरक्षण 25 मई को जल संरक्षण थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान प्रत्येक वार्ड में रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर कार्य किया जाएगा। जल मार्च का आयोजन होगा तथा जल कथा भी कराई जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि तालाबों से अतिक्रमण हटाने तथा उनके संरक्षण के लिए स्वच्छता एवं संरक्षण तालाब समिति का भी गठन किया जाएगा।

दूसरा दिन : खेलकूद गतिविधियां 26 मई को इंदौर शहर में खेलकूद से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्वदेशी खेलकूद को प्राथमिकता दी जाएगी। कार्यक्रम में प्रसिद्ध खेल हस्तियों को भी बुलाया जाएगा।

तीसरा दिन : महिला सशक्तिकरण 27 मई को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम की संयोजक जिले की महिला जनप्रतिनिधियों को बनाया जाएगा। कार्यक्रम में स्व सहायता समूह के उत्पादों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

चौथा दिन : कला एवं साहित्य कार्यक्रम 28 मई को कला और साहित्य से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी।

पाचवां दिन : व्यावसायिक और औद्योगिक सशक्तिकरण 29 मई को शहर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सजावट की जाएगी। इस कार्यक्रम के संयोजक सांसद शंकर लालवानी रहेंगे। इस दौरान सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।

छठवां दिन : स्टार्टअप एवं आईआईटी दिवस 30 मई को स्टार्टअप कल्चर पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इस दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सफल स्टार्टअप उद्यमियों के साथ चर्चा करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम के संयोजक सांसद शंकर लालवानी एवं गौरव रणदिवे रहेंगे।

सातवां दिन : मुख्य कार्यक्रम 31 मई को इंदौर के राजवाड़ा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मुख्य कार्यक्रम होगा। इस दौरान शहर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से गौरव दिवस यात्रा निकाली जाएगी जो कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी। पूरा इंदौर शहर दीपों एवं आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया जाएगा। मां अहिल्याबाई होल्कर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर उनके जीवनकाल पर केंद्रित नाटक का मंचन तथा उनके द्वारा देशभर में बनाए गए भवनों एवं मंदिरों पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। देवी अहिल्या बाई एवं इंदौर गौरव दिवस के नाम पर 31 मई को इंदौर के हर घर में एक दीप जलाए जाने का आग्रह मंत्री सिलावट द्वारा किया गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *