आंतरिक हैकथॉन में 35 टीमें अगले दौर में पहुंची

  
Last Updated:  September 27, 2023 " 07:51 pm"

प्रेस्टीज इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट ने किया है हैकथॉन का आयोजन।

इंदौर : प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड रिसर्च में आयोजित प्रथम स्तरीय आंतरिक हैकथॉन में देश, प्रदेश से आए कुल 148 टीमों के 600 छात्रों ने विभिन्न संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन में भाग लिया।प्रत्येक टीम द्वारा उद्योग, राज्य और केंद्रीय मंत्रालय द्वारा बताई गई वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने के लिए इनोवेटिव आइडियाज पेश किए गए l इन टीमों ने हरित प्रौद्योगिकी, अपशिष्ट प्रबंधन, ब्लॉक चेन, साइबर सुरक्षा, रोबोटिक्स, ड्रोन, स्मार्ट वाहन, स्मार्ट शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसी विभिन्न श्रेणियों के तहत अपने विचारों को प्रस्तुत किया l इन टीमों द्वारा प्रस्तुत आइडियाज के आधार पर 35 टीमों को अगले स्तर और नोडल प्रतियोगिता के लिए चुना गया l अमित शर्मा, एसोसिएट डायरेक्टर वैल्यू लैब्स, एन.के. जैन पूर्व प्लांट हेड एनएसएआईएल, डाॅ
बालासुब्रमण्यम अप्पिना फैकल्टी आईआईटी इंदौर, दिव्या वागोल एचआर हॉट वैक्स सिस्टम और ई विजन सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस के सौरभ बोरिया निर्णायक मंडल में शामिल थे।

पीआईईएमआर के निदेशक डॉ. मनोज कुमार देशपांडे ने इस मौके पर अपना उद्बोधन देते हुए उद्योग, शिक्षा जगत और छात्रों के बीच के अंतर को पाटने तथा इनोवेटिव आईडिया खोजने के लिए मिलकर काम करने पर जोर दिया। उन्होंने आंतरिक हैकथॉन के सफल आयोजन के लिए संस्थान के छात्रों तथा संकाय सदस्यों को धन्यवाद दिया।
हैकथॉन का संचालन प्रोफेसर साधना तिवारी, संकाय सदस्य ईसीई द्वारा किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *