तृतीय ट्रॉयल रन के तहत अब तक 6570 किलोग्राम यूनियन कार्बाइड अपशिष्ट का दहन
Last Updated: March 12, 2025 " 12:46 am"
आसपास के ग्रामों में परिवेशीय वायु गुणवत्ता है निर्धारित मानक के भीतर।
इंदौर : उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा रिट याचिका क्रमांक 2802/2004 (आलोक प्रताप सिंह विरुद्ध यूनियन ऑफ इंडिया एवं अन्य) में 18 फरवरी 2025 को पारित आदेश के पालन में तृतीय ट्रॉयल रन के तहत यूनियन कॉर्बाइड अपशिष्ठ की फीडिंग 270 किलोग्राम/घण्टे की दर से 10 मार्च 2025 को शाम 07:41 बजे प्रारंभ की गई थी। 11 मार्च 2025 को रात 08 बजे तक 6570 किलोग्राम अपशिष्ठ का दहन किया जा चुका है। दहन के दौरान चिमनी से होने वाले उत्सर्जन की मॉनिटरिंग ऑनलाइन कंटीन्यूअस इमीशन मॉनिटरींग सिस्टम (OCEMS) से की जा रही है, जो निर्धारित मानकों के भीतर है। ग्राम-तारपुरा, चीराखान एवं बजरंगपुरा में परिवेशीय वायु गुणवत्ता निर्धारित मानक के भीतर पाई गई है।