पुलिस ने खातिरदारी कर भिजवाया जेल।
इंदौर : थाना परिसर में रील/वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना आरोपियों को महंगा पड़ा । हीरानगर पुलिस ने आरोपियों को जेल भिजवा दिया। आरोपी अपराध मे प्रयुक्त बेसबाल का डण्डा थाने में जब्त कराने आये थे, जिसकी रील/वीडियो बनाकर उन्होंने सोशल मीड़िया पर वायरल कर दी थी।
ये था समूचा घटनाक्रम।
दिनांक 02 अगस्त 2024 को फरियादी अनिल पिता बाबूलाल कलावत नि. लाहिया कॉलोनी जिला इंदौर की रिपोर्ट पर थाना हीरानगर में अपराध धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस एवं 3(2)(5) एससीएसटी का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी स्वयं अपराध में प्रयुक्त बेसबाल का डण्डा लेकर थाने पर उपस्थित हुए लेकिन थाना परिसर में उसी बेसबाल के डण्डे के साथ रील/वीड़ियो बनाकर सोशल मीड़िया पर वायरल कर दी।आरोपी रील बनाकर फरियादी के सामने अपने आपको बेखौफ साबित करने का प्रयास कर रहे थे पर हीरानगर पुलिस ने दोनो आरोपियो 1. रवि प्रजापत उम्र 34 साल नि. भाग्यलक्ष्मी कॉलोनी जिला इंदौर व 2. सुमित गुर्जर उम्र 23 साल नि. न्यू हीरानगर जिला इंदौर को गिरफ्तार कर उनकी अच्छी खातिरदारी की।बाद में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया।