56 दुकान और अन्य स्थानों से दो पहिया वाहन चोरी करने वाली शातिर वाहन चोरों की गैंग का तुकोगंज पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को बंदी बनाया हैं। आरोपियों के कब्जे से अभी तक 4 लाख रुपये कीमत की दो-पहिया वाहन बरामद हो चुके हैं।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीम बनाकर लगातार निगरानी करने पर आरोपियों को पकड़ा जा सका।
पुलिस उपायुक्त ज़ोन 3 इंदौर धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया ने पत्रकार वार्ता के जरिए यह खुलासा किया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-3, राजेश रघुवंशी, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली बी.डी. शर्मा और तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा भी इस दौरान मौजूद रहे।
डीसीपी भदौरिया के मुताबिक तुकोगंज पुलिस द्वारा लगातार की जा रही निगरानी के दौरान 56 दुकान एमजी रोड की तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण करने पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की नजरों से ओझल होकर,रोड के किनारे खड़े वाहन को चोरी कर ले जाता हुआ दिखाई दिया। थाना तुकोगंज के “प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह चौहान” लगन एवं सूझबूझ का परिचय देते हुए उक्त संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा।
उक्त संदिग्ध व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दीपक पिता सुधाकर भावे उम्र 35 वर्ष पता रामकमल रेसीडेन्सी, गोमटगिरि इन्दौर का होना बताया। साथी का नाम पता पूछने पर यासिन उर्फ लालू पिता रहीम खान उम्र 26 वर्ष पता ग्राम कालापाठा पुर्नवास कॉलोनी जिला खंडवा होना बताया। उसे भी पकड़ा गया।
दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ के दौरान उन्होंने 56 दुकान क्षेत्र से वाहन चोरी की कई वारदातें करना स्वीकार किया। उनके पास जो मोटर सायकल नंबर MP13MQ5134 मिला उसके संबंध मे पूछताछ करने पर वह भी थाना क्षेत्र से ही चोरी करना बताया ।
आरोपियों ने बताया कि हमारे 3 अन्य साथी भी 56 दुकान पर चाय सुट्टा बार की तरफ गये है, जिनके पास भी चोरी की दो मोटर साइकिलें हैं, इस पर तत्काल फोर्स भेजा गया, तो वहां पर मोटर सायकल नंबर MP09NJ5573 व MP42MF7419 पर संदिग्ध व्यक्ति मिलें जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया । उक्त आरोपियों ने अपने नाम वसीम पिता वहीद खान , समीर पिता करीम खान एवं शेख एहमद पिता बाबू खां निवासी जिला खंडवा का होना बताया । उक्त आरोपियों से कुल 03 वाहन थाना क्षेत्र से चोरी किए गए मिले।
40 से अधिक दुपहिया वाहन चोरी किए।
डीसीपी भदौरिया और एडीसीपी रघुवंशी ने बताया कि आरोपियों ने 40 से अधिक वाहन 56 दुकान व इन्दौर के अन्य थाना क्षेत्रों से चोरी करना कबूला। आरोपियों से अभी तक कुल 08 दुपहिया वाहन बरामद हो चुके हैं। शेष वाहन भी जल्द ही बरामद कर लिए जाएंगे।
मास्टर चाबी से खोलते थे वाहन का ताला।
एडीसीपी राजेश रघुवंशी और असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर बीडी शर्मा ने बताया कि आरोपी मास्टर चाबी की मदद से पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का लॉक आसानी से खोलकर गाड़ी चुरा लेते थे।
पुलिस द्वारा पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनका पी आर लेकर अन्य चोरी की गई गाड़ियों और वारदातों के संबंध में पूछताछ की जाएगी।