इंदौर। इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के सांची ब्रांड दूध के भाव में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है, जो सोमवार से लागू होगी। दुग्ध संघ के सीईओ एसएल करन का कहना है कि दूध उत्पादन, संसाधन और परिवहन की बढ़ती लागत के कारण ये फैसला लेना पड़ा। सांची दूध के भाव में लंबे समय से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी, जबकि दूध उत्पादकों के लिए खरीदी रेट हम बढ़ा चुके हैं। अमूल और अन्य ब्रांड के दूध में पहले से वृद्धि है। कुछ दिन पहले निजी दूध विक्रेताओं ने भी खुले दूध के भाव बढ़ाए थे। —————– किस दूध का कितना भाव कैटेगरी पहले (रु/ली.) अब (रु./ली.) गोल्ड 44 46 शक्ति 40 42 गाय 38 40 स्मार्ट 32 34 चाह 37 39 ताजा 34 36