इंदौर : राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 को सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर थाना बेटमा के अंतर्गत बेटमा गांव के पास जंगल इलाके मे कॉलर की गाड़ी खराब हो गई है, जिनके साथ मे और भी लोग हैं। रात में सुनसान होने से सभी परेशान हो रहे हैं, पुलिस सहायता की जरूरत है। पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 ने इस सूचना पर इंदौर के थाना बेटमा की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.35 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया। गया। डायल-100 के स्टाफ प्रधान आरक्षक सुनील बामनिया, सैनिक सरदार सिंह और पायलेट उज्वल शर्मा तत्काल मौके पर पहुँचे। पता चला कि कॉलर अज़ान ख़ान जो परिवार के साथ अजमेर से इंदौर आ रहे थे, उनकी कार का रास्ते में डीजल खत्म हो गया था। रात ज्यादा होने और सुनसान इलाका होने से उन्होंने पुलिस से सहायता मांगी थी।
पुलिस डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ ने डीजल की व्यवस्था कर उन लोगों को सुरक्षित घर की ओर रवाना किया। इसतरह परेशानी में घिरे एक परिवार की मदद कर डायल-100 ने मानवीयता का फर्ज निभाया। डायल-100 के पुलिसकर्मियों का, मुसीबत में मदद करने पर खान परिवार ने शुक्रिया अदा किया।
देर रात गाड़ी का डीजल खत्म होने से मुसीबत में घिरे परिवार की डायल-100 ने की मदद
Last Updated: February 24, 2021 " 11:32 pm"
Facebook Comments