देवास पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, दो करोड़ रुपए कीमत के वाहन बरामद

  
Last Updated:  December 14, 2022 " 06:19 pm"

110 मोटरसाइकिल एवं 04 चार पहिया वाहन बरामद।

देवास : देवास जिले की थाना बागली पुलिस टीम ने तीन सदस्‍यीय वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस गिरोह द्वारा चोरी की गईं लगभग दो करोड़ रूपये की 110 मोटरसाइकिल और 04 चार पहिया वाहन भी पुलिस ने बरामद किए हैं। मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें सामने आने पर पुलिस अधीक्षक देवास डॉ. शिवदयाल सिंह ने जिले के समस्त सीएसपी/एसडीओपी, थाना प्रभारियों को वाहन चोरों की धरपकड़ करने के लिए निर्देश दिए थे। इसी निर्देश के तहत पुलिस को यह सफलता मिली है।

बताया जाता है कि 11 दिसंबर को थाना प्रभारी बागली द्वारा अपने थाने के सामने वाहन चैकिंग की जा रही थी। पुलिस चैकिंग को देखकर तीन व्‍यक्तियों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। पकड़े गए व्‍यक्तियों में दिनेश पिता वासुदेव बछानिया उम्र 25 साल निवासी नयाखुट ग्राम जटाशंकर थाना बागली जिला देवास, लक्ष्मण उर्फ लक्की पिता फूलसिंह निगवाल उम्र 19 साल निवासी पेडमी थाना खुडैल जिला इन्दौर तथा एक नाबालिग आरोपी शामिल है। उनके वाहन के नम्बर को व्ही. डी. पोर्टल साफ्टवेयर में चैक करने पर वाहन चोरी का पाया गया।
आरोपी दिनेश बछानिया से विस्तृत पूछताछ करने पर पता चला कि थाना बागली क्षेत्रान्तर्गत लगातार हो रही सूने मकान एवं वाहनों की चोरी दिनेश बछानिया एवं उसके गिरोह के सदस्यों के द्वारा की गई है। टीम के द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि देवास, इन्दौर, सीहोर, आष्टा जिलों सहित मध्यप्रदेश के पडोसी राज्यों में भी वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। चोरी किए वाहनों को ग्राम जटाशंकर के जंगल में छिपा कर रख देते हैं। इनके गिरोह का एक सदस्य मोटर साइकिलों के पार्टस खोलता और बेचता है, इसी के साथ उन्हें दूसरी मोटर साइकिलों में फिट कर देता है। अभी तक की पूछताछ में आरोपीगणों ने 110 से अधिक दो पाहिया वाहन एवं 04 चार पहिया वाहन कुल कीमत दो करोड का मशरुका चोरी करना स्वीकार किया है।

पूछताछ में आरोपियों ने सूने मकानों की रैकी कर चोरी करना, सुनसान इलाकों में खड़े दो पहिया वाहनों की चोरी करना एवं चोरी किये गये वाहनों से अवैध शराब एवं अवैध लकडी का परिवहन करना स्‍वीकार किया। अवैध परिवहन करते हुए जिला पुलिस बल, वन विभाग एवं आबकारी द्वारा चैकिंग की जाती तो आरोपीगण उक्त चोरी की मोटर साइकिल छोड़कर कर फरार हो जाते थे।

इन वाहन चोरों की धरपकड़ एवं मोटरसाइकिलों की बरामदगी में थाना प्रभारी बागली निरीक्षक दीपक यादव, उनि लोकेश कुशवाह, उनि उपेन्द्र नाहर, सउनि देवीसिंह निमामा, सउनि सउद कुरेशी, आर दीपक कुशवाह, आर धर्मेन्द्र सिहं, आर मुकेश रावत, आर भूपेश, आर रधुवीर, आर महेश, आर सुनील जर्मन, आर आशीष मकवाना एवं सायबर सेल प्रआर सचिन चौहान, प्रआर शिवप्रताप सिंह सेंगर की अहम भूमिका रही।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *