देवास : आजादी की 75 वी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को मप्र कॉंग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार शहर कॉंग्रेस कमेटी देवास ने सम्मान “समारोह” का आयोजन किया। इस गरिमामय समारोह में आज़ाद हिंद फौज में रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.किशनसिंह ठाकुर की धर्मपत्नी तेजूबाई , आज़ादी की लड़ाई मे देवास की ओर से शामिल स्व. महंत रामदास बैरागी के पोते दिनेश बैरागी एवं राजा महाराजाओं के खिलाफ आज़ादी के लिए अपनी आवाज बुलंद करने वाले गाँव बांगर के स्व. भंवरसिंह चावडा के पुत्र भगवान सिंह चावडा का शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। इस मौके पर राजानी ने कहा कि देश की आज़ादी में शिरकत करने वाले हमारे शहर के स्वतंत्रता सेनानियों से युवाओ को सीखना चाहिए। किस तरीके से देश के प्रति उनका और परिवारजनों का धैर्य समर्पण व त्याग रहा। हमें उनका अनुसरण करना चाहिए। पुर्व महापौर रेखा वर्मा ने आजादी के लिए संघर्ष करने वाले नायकों को याद किया और सभी का अभिनंदन किया। बैरागी व चावडा ने इस सम्मान हेतु देवास शहर कॉंग्रेस को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीत भल्ला ने किया। आभार वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता शौकत हुसैन ने किया। इस अवसर पर शबाना सोहेल, रश्मि मिश्रा, चंद्रपाल सिंह छोटू, डैनी खान, नजर शेख मामू, नरेंद्र यादव लल्ला, जाकिर उल्ला शेख, संतोष मोदी, राजेश राठौर, इम्तियाज भल्लू, विक्रम पटेल, अनिल गोस्वामी, रोहित शर्मा, रमेश व्यास, धीरज कल्याणे, निलेश वर्मा, इम्तियाज सिद्दिकी एडवोकेट, अकरम शेख तृप्ति, चिंटू घारू, राहुल पंवार, सतीश पुजारी, कदीर बैग मिर्जा, जितेंद्र मालवीय, गुल्लू मगनानी, सुनील शुक्ला, कूद्दूस शेख, शाहिद खान, सुनील सोलंकी, करामत अली, उमेश गवली, दिपेश हरोडे आदि कॉंग्रेस जन मौजूद रहे।
देवास शहर कांग्रेस ने किया स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान
Last Updated: August 15, 2021 " 12:10 pm"
Facebook Comments