इंदौर : बुधवार को देव उठनी ग्यारस के साथ ही मांगलिक कार्यक्रमों का सिलसिला भी प्रारंभ हो गया।। इस ग्यारस को तुलसी विवाह की परम्परा भी निभाई जाती है। तुलसी विवाह के पूर्व महिला मोर्चे की कार्यकर्ताओं ने वार्ड 84 में बालाजी मंदिर 60 फीट रोड पर आम लोगों को तुलसी के पौधे वितरित किए। साथ ही कोरोना महामारी से बचने के लिये मास्क भी बांटे।बीजेपी महिला मोर्चे की नगर महामंत्री ज्योति पंडित ने बताया कि इस मौके पर हिन्द रक्षक संगठन के अध्यक्ष एकलव्यसिंह गौड़, भाजपा नगर महामंत्री घनश्याम शेर, निवृतमान पार्षद देवेन्द्रसिंह रावत, संजय पंडित, क्रांति वाजपेयी, वीरेन्द्र त्रिपाठी, बबीता गुप्ता, लता जगताप, नवीन कुवादे, महिमा थारानी अतिथि के बतौर मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत संजय पंडित व ज्योति पंडित ने किया।
Facebook Comments