इंदौर : घटना कारित करने के पूर्व ही आदतन शातिर बदमाश, क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना रावजी बाजार की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 01 अवैध फायर आर्म्स (देशी पिस्टल) मय कारतूस के बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी का नाम अकरम उर्फ चिटकू पिता मो. रफीक निवासी गली नं 03 इलियास कॉलोनी खजराना इन्दौर होना बताया गया। आरोपी के विरुद्ध हत्या का प्रयास, आबकारी एक्ट,आर्म्स एक्ट, जान से मरने की धमकी, मारपीट जैसे 13 गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं। उसके खिलाफ 08 बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।
आरोपी अकरम के खिलाफ थाना रावजीबाजार में अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
Facebook Comments