ब्राह्मण समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गई।
इंदौर : देश में कतिपय विघ्नसंतोषी लोग सनातन को खत्म करने की बात कर रहे हैं। यदि सनातन समाप्त हो गया तो ब्राह्मणत्व जिंदा रहेगा क्या..? यदि ब्राह्मणत्व जिंदा नहीं रहेगा तो हिंदुत्व जिंदा रहेगा क्या? अपने अंदर के ब्राह्मणत्व को जिंदा रखें। यह बात वरिष्ठ समाजसेवी पंडित संतोष मेहता ने सर्व ब्राह्मण युवा संगठन के महालक्ष्मी नगर इकाई द्वारा आयोजित दशहरा मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कही।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में, खजराना गणेश मंदिर के मुखिया पुजारी पंडित अशोक भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी पंडित केके झा, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती संगीता महेश जोशी, सर्व ब्राह्मण युवा संगठन इंदौर के केंद्रीय इकाई के अध्यक्ष पंडित संदीप जोशी, पंडित राजेश हरदेनिया, संगठन के महालक्ष्मी नगर इकाई के अध्यक्ष पंडित अमित त्रिवेदी,ने ब्राह्मण समाज के लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में भारी संख्या में मतदान करने की अपील की।
पंडित संदीप जोशी ने संगठन द्वारा समाज के लोगों के हित में किए जा रहे कार्यों का विस्तृत ब्यौरा दिया। इस मौके पर पंडित विकास मंडलोई तथा पंडित भूषण तिवारी द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।
अतिथियों के हाथों ब्राह्मण समाज की कुछ चुनिंदा महिला नेत्रियों एवं बुजुर्गों को उनके क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में सर्व ब्राह्मण युवा संगठन के पंडित हेमंत शर्मा, पंडित नारायण पगारे, विश्वास द्विवेदी,पंडित अरुण कुमार कराहे ,प्रमोद शर्मा, दुष्यंत शर्मा,मनीष पारिख, बृजेश पचोरी,अनुपम चोरे, मनीष दवे सहित बड़ी संख्या में महालक्ष्मी नगर,तुलसी नगर,साईं कृपा, राधिका पैलेस सहित क्षेत्र के अन्य कॉलोनियों के ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित थे।समारोह के अंत में आभार प्रदर्शन अध्यक्ष अमित त्रिवेदी द्वारा किया गया।