दो पहिया वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, चोरी की गई 7 मोटरसाइकिलें बरामद

  
Last Updated:  February 28, 2021 " 04:38 am"

इंदौर : दो पहिया वाहन चोर गिरोह क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में आया है। गिरोह के कुल 4 आरोपी पकड़े गए हैं। आरोपियों से चोरी के 07 वाहन बरामद हुए हैं।आरोपियों ने इंदौर के अलावा उज्जैन एवं देवास से भी वाहन चुराना कबूला हैं।आरोपियों का सरगना कुख्यात बदमाश और अवैध मादक पदार्थों का अंतर्राजयीय तस्कर भी रहा है।
दरअसल क्राइम ब्रांच इन्दौर को अपने मुखबिर तंत्र के माध्यम से जानकारी मिली थी कि भवानी नगर बाणगंगा का रहने वाला महेश पिता रमेश प्रजापत 39 साल, चोरी की मोटर सायकल शहर में बेच रहा है। उसके साथी शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटर सायकल चोरी कर महेश के माध्यम से कम कीमत में बेच रहे थे। आरोपी महेश पिता रमेश को थाना क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने कुशवाह नगर थाना बाणगंगा क्षेत्र से पतारसी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी के अन्य साथियों की जानकारी मिली। इस पर अन्य आरोपियों सौरभ पिता जगदीश लश्करी उम्र 21 साल निवासी 105 बी कालिंदी गोल्ड सिटी अरविंदो अस्पताल के सामने बाणगंगा इंदौर, संदीप पिता बद्रीलाल सेन उम्र 19 साल निवासी किन्नर वाली गली काशीपुरी एमआर-10 हीरानगर इंदौर एवं इनके एक नाबालिग साथी को पकड़ा गया। उपरोक्त चारों आरोपियों से चोरी की गई कुल 07 मोटर सायकल बरामद हुई जो आरोपियों ने इंदौर के बाणगंगा, परदेशीपुरा, एरोड्रम, जिला देवास एवं उज्जैन के थाना क्षेत्रों से चुराईं थीं।
आरोपी महेश उर्फ लंगड़ा पिता रमेष प्रजापत थाना बाणगंगा का लिस्टेड गुण्डा है। आरोपी पर अवैध वसूली, मारपीट, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध हथियार, आदि के कुल 17 अपराध थाना बाणगंगा, मल्हारगंज,एरोड्रम व सेन्ट्रल कोतवाली में पंजीबद्ध हैं आरोपी महेश उर्फ लंगड़ा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए थाना मलकानगिरी उडी़सा राज्य में भी जेल में निरूद्ध हो चुका है।
आरोपी सौरभ पिता जगदीश लशकरी व नाबालिग आरोपी मिलकर मोबाइल स्नेचिंग व छीना झपटी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं एवं अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त करने के अपराध में 2-2 बार थाना हीरानगर व थाना बाणगंगा से जेल जा चुके हैं। आरोपी संदीप पिता बद्रीलाल सेन से भी चोरी की गाड़ी बरामद हुई है। आरोपी संदीप घर सेलून का काम करता है। आरोपी की दुकान पर आने-जाने से आरोपी संदीप की जान पहचान अन्य आरोपियों से हो गई थी अतः आरोपी संदीप भी गाड़ी चोरी की वारदातों में आरोपियों से साथ शामिल हो गया था। आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए थाना परदेशीपुरा के सुपुर्द किया गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *