दो मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार, एक दर्जन मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद

  
Last Updated:  July 11, 2022 " 01:40 pm"

02 शातिर मोबाइल लुटेरों को क्राइम ब्रांच ने बंदी बनाया है।
पकड़े गए आरोपियों ने थाना राजेंद्र नगर,छोटी ग्वालटोली एवं आजाद नगर क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था।
आरोपियों द्वारा कबूली गई घटनाओं से संबंधित थाने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम (1).राजा सोलंकी पिता हुकुम निवाई सरकारी स्कूल के पास पीपल्याहाना तिलकनगर इंदौर और (2).आशीष शर्मा उर्फ मास्टर पिता ओमप्रकाश निवाई स्कीम नं 140 ब्लॉक आई–24 आईडीए मल्टी इंदौर का होना बताया। आरोपियों से कुल 12 मोबाइल जब्त किए गए।

आरोपियों ने 31/03/22 को केसरबाग रोड पर चमेलीदेवी स्कूल के सामने पल्सर मोटर साइकिल से पीछे से आकर फरियादी का मोबाइल छीनकर घटना को अंजाम दिया था।जिसपर फरियादी द्वारा थाना राजेंद्रनगर पर अपराध धारा 356 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था ।
इसी तरह आरोपियों ने दिनांक 18/10/21 को छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में फरियादी द्वारा गाड़ी रिपेयर करवाते समय मौका पाकर उसका मोबाइल चुरा लिया था, जिसपर फरियादी द्वारा थाना छोटी ग्वालटोली पर अपराध धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था ।
आरोपियों द्वारा दिनांक 16/03/22 की सुबह आजाद नगर क्षेत्र की काली पुलिया के पास से एक महिला के हाथो से मोबाइल स्नैचिंग को घटना करना एवं दिनांक 07/06/22 को चोइथराम मंडी रोड पर आवेदक के हाथो से मोबाइल स्नैचिंग की घटना करना भी कबूला। उक्त दोनों घटनाओं की शिकायत आवेदकों द्वारा सिटीजनकॉप ऐप पर की गई थी।

आरोपियों से 01 मोटर साइकिल भी बरामद की गई। उनके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना राजेंद्र नगर द्वारा की जा रही है।

आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसमें चोरी के अन्य खुलासे होने की संभावना है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *