इंदौर : कोरोना संक्रमण के मामले सोमवार को ढाई सौ का आंकड़ा पार करने के बाद मंगलवार 25 अगस्त को दो सौ के नीचे आए पर असल में संक्रमण का ग्रोथ रेट 8 से बढ़कर साढ़े 11फीसदी पर पहुंच गया। दरअसल सैम्पल टेस्टिंग कम होने से संक्रमित मामले आंकड़ों में कम नजर आ रहे हैं। अब टेस्टिंग कम क्यों की गई ये प्रशासन ही बेहतर ढंग से बता सकता है।उधर मरीजों की मौत पर भी ब्रेक नहीं लग पा रहा है।
187 नए मरीजों में पाया गया संक्रमण।
मंगलवार को 1951 सैम्पल लिए गए पर टेस्टिंग 1628 की ही हुई।इनमें से 1417 निगेटिव पाए गए। 187 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 11 रिपीट पॉजिटिव निकले जबकि 13 जांच योग्य नहीं होने से खारिज किए गए।
आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 2 लाख 493 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई है। 11860 सैम्पल संक्रमित पाए गए हैं। 3199 मरीजों का उपचार चल रहा है। शेष ठीक हो चुके हैं।
3 और संक्रमित मरीजों की मौत।
मंगलवार को 3 और मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 371 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।इसे मृत्यु दर में देखा जाए तो तीन फीसदी से ऊपर बनीं हुई है जबकि राष्ट्रीय औसत मृत्यु दर 2 फीसदी से भी कम है।
202 मरीज कोरोना के चक्रव्यूह को भेदने में सफल हुए।
मंगलवार को 202 मरीजों ने कोरोना का चक्रव्यूह भेदने में सफलता प्राप्त की। इसे मिलाकर अब तक 8290 मरीज कोरोना को शिकस्त देने में सफल रहे हैं। इसे औसत रूप में देखा जाए तो लगभग 70 फीसदी मरीज कोरोना से मुक्त होने में कामयाब रहे हैं।